×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जौनपुर: पीयू में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, छात्राओं में दिखी देशभक्ति

समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि हम जिस संस्था या क्षेत्र में कार्य करते हैं वहां आदर्श के साथ-साथ यथार्थ का पालन करके उस परिवेश का माहौल खुशमय बना सकते हैं।

Roshni Khan
Published on: 26 Jan 2021 11:40 AM IST
जौनपुर: पीयू में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, छात्राओं में दिखी देशभक्ति
X
जौनपुर: पीयू में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, छात्राओं में दिखी देशभक्ति (PC: social media)

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सरस्वती सदन में कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने ध्वजारोहण किया।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर में लाखों लोगों को तोहफा देंगे CM योगी, अकाउंट में भेजेंगे 2409 करोड़ रुपए

हम जिस संस्था या क्षेत्र में कार्य करते हैं

jaunpur-matter jaunpur-matter (PC: social media)

समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि हम जिस संस्था या क्षेत्र में कार्य करते हैं वहां आदर्श के साथ-साथ यथार्थ का पालन करके उस परिवेश का माहौल खुशमय बना सकते हैं। आदर्श और यथार्थ का सामंजस्य ही राष्ट्र निर्माण में सहायक होता है और हमारा यही कार्य देश के प्रति सच्ची भक्ति की मिसाल प्रस्तुत करता है। कुलपति जी ने वीर बहादुर सिंह, महात्मा गांधी एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पूर्व कुलपति को गार्ड आफ आनर दिया गया। समारोह में विश्वविद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए।

ये भी पढ़ें:ट्रैक्टर परेड पर ब्रेक! कभी भी खदेड़े जा सकते हैं किसान, ये शर्त टूटी तो रैली होगी रद्द

jaunpur-matter jaunpur-matter (PC: social media)

समारोह का संचालन अशोक सिंह ने किया

समारोह का संचालन अशोक सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक श्री व्यास नारायण सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो.वंदना राय, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो.अजय प्रताप सिंह, प्रो. रामनारायण, प्रो.बीडी शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ राजकुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ.मनीष कुमार गुप्ता, डॉ राकेश यादव, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ सुनील कुमार, डॉ. अवध बिहारी सिंह, जाह्नवी श्रीवास्तव, करुणा निराला, रामजी सिंह, अमलदार यादव, स्वतंत्र कुमार समेत सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे।

रिपोर्ट- कपिल देव मौर्य

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story