×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जौनपुर: मंडियों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, कोरोना का बढ़ा खतरा

कोरोना संक्रमण बचाव के लिए देश प्रदेश की सरकारो से लेकर तमाम वैज्ञानिकों सहित बड़े-बड़े चिकित्सकों ने सलाह दिया कि इसके बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना जरूरी है।

Aditya Mishra
Published on: 4 May 2020 3:41 PM IST
जौनपुर: मंडियों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, कोरोना का बढ़ा खतरा
X

जौनपुर: कोरोना संक्रमण बचाव के लिए देश प्रदेश की सरकारो से लेकर तमाम वैज्ञानिकों सहित बड़े-बड़े चिकित्सकों ने सलाह दिया कि इसके बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना जरूरी है।

इस हेतु सरकार ने लाक डाऊन से लेकर जिले के सरकारी तंत्र को लगाया हुआ है। शासन के आदेश का पालन सरकारी तंत्र हर जगह भले ही करा रहा हो लेकिन सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एक दम नहीं नजर आ रहा है।

हम खास कर जनपद जौनपुर की बात करे तो मंडी के मामले में प्रशासन की हर व्यवस्था फेल दिख रही है ।ऐसे में यदि कोरोना मंडी के रास्ते गांव की राह पकड़ लिया तो उसे संभालना कठिन ही नहीं असंभव हो सकता है।

खांसी सिरप से कोरोना वायरस का खतरा, नए वैज्ञानिक शोध में खुलासा

लॉकडाउन की जमकर उड़ी धज्जियां

यहाँ बता दे कि कि जनपद मुख्यालय से लेकर तहसील तक की मंडियों में लाक डाऊन एवं संक्रमण से बचाव की जिस तरह से धज्जियां उड़ रही है वह किसी से छिपा नहीं है। बस फर्क इतना है कि अन्य जगहों पर लाक डाऊन टूटता है तो हंगामा खड़ा हो जाता है लेकिन मंडी में तो सब कुछ रात के अंधेरे में शुरू होकर सुबह तक निपट जाता है।

इस बीच किसान, आढ़ती ,थोक एवं फुटकर बिक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तार तार करते है और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए लगाये गये अधिकारी कर्मचारी सुहानी भोर की अच्छी नींद लेते नजर आ रहे है।

ट्रक चालक आदि कोरोना के चपेट में आ रहे है मंडियों से इस समय गहरा नाता है। यदि संक्रमण इनसे आढ़ती तक पहुंचा और आढ़ती से किसानों तक का सफर तय किया तो गांव में पहुंचने में तनिक भी देर नहीं लगेगी।

सूत्र की माने तो जनपद मुख्यालय पर स्थित सब्जी मंडी चौकियां सहित तहसीलो के लगने वाली मंडियों में कहीं भी शोसल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं किया जा रहा है।

मंडी सचिव ने कही ऐसी बात

इस सन्दर्भ में प्रभारी मंडी सचिव से बात करने पर उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का प्रयास तो बहुत किया जाता है पुलिस डंडा भी चलाती हैं लेकिन किसान आढ़ती ग्राहक कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा है। सबको जल्द बाजी लगी रहती है। बड़ी संख्या में किसान सब्जियां लेकर अर्ध रात्रि में ही मंडी लेकर पहुंच कर भीड़ लगा दे रह रहे है।

सरकारी तंत्र तो ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है कि किसी तरह सकुशल मामला निपट जाये सचिव भी मानते हैं कि कोरोना यदि किसान के रास्ते गांव में प्रवेश किया तो बचाना कठिन ही नहीं नामुमकिन हो जायेगा।

रिपोर्ट- कपिलदेव मौर्य

शराब पर कोरोना टैक्स: पीने वालों को लगा तगड़ा झटका, अब हुई इतनी महंगी



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story