×

मास्क बैंक की शुरुआत, कुलपति ने जारी की कोविड 19 की ई-पत्रिका

कोविड-19 मास्क बैंक का उद्घाटन, कोविड-19 ई- पत्रिका का विमोचन एवं गरीबों के सहायतार्थ खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । राजभवन के निर्देश पर गोद लिए गए गांव जासोपुर के लिए वितरण हेतु खाद्य सामग्री से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 28 Aug 2020 9:27 PM IST
मास्क बैंक की शुरुआत, कुलपति ने जारी की कोविड 19 की ई-पत्रिका
X
गोद लिए गए गांव जासोपुर में गरीबों को वितरित करने के लिए खाद्य सामग्री से भरे वाहन को दिखाई हरी झंडी

जौनपुर : आज राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या के द्वारा कोविड-19 मास्क बैंक का उद्घाटन, कोविड-19 ई- पत्रिका का विमोचन एवं गरीबों के सहायतार्थ खाद्य सामग्री का वितरण किया गया तथा राजभवन के निर्देश पर गोद लिए गए गांव जासोपुर के लिए वितरण हेतु खाद्य सामग्री से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह पढ़ें...बाज नहीं आ रहे BJP विधायकः अब इनका वीडियो वायरल, ऐसे किया शक्ति प्रदर्शन

आर्थिक सहयोग

कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रमों की कुलपति ने प्रशंसा की तथा कहा कि व्यक्तिगत रूप से कुलपति होने के नाते जो भी आर्थिक सहयोग गरीबों की सहायता के लिए चाहिए मैं सदैव तत्पर रहूंगी।

mask bank  jaunpur सोशल मीडिया

5700 मास्क गोद लिए गए गांवों को दिए

इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा मास्क बैंक के लिए 5700 मास्क प्रदान किए गए जो गोद लिए गए गांवों को पूर्ण रूप से मास्क से संतृप्त किया जाएगा। जासोपुर गांव में 51 गरीबों को आवश्यक खाद्य सामग्री के पैकेट भी वितरित किए गए।

स्वागत भाषण कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव एवं कुलपति का परिचय डॉ उदय भान यादव तथा कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी जौनपुर डॉ अजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी गाजीपुर डॉ अमित यादव द्वारा किया गया।

यह पढ़ें...कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव बोले- हालात सामान्य नहींं, JEE-NEET को रद्द करें सरकार

mask bank सोशल मीडिया फोटो

इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी डॉ के एस तोमर, कार्यक्रम अधिकारी डॉ राज बहादुर यादव, डॉ राम मोहन अस्थाना, डॉ राजश्री सिंह, डॉ शालिनी सिंह, डॉ अनामिका मिश्रा, डॉ अवधेश मौर्य, डॉ मनीष सोनकर, डॉ श्रीनिवास तिवारी, डॉ संतोष पांडे, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद, प्राचार्य डॉ तबरेज आलम, अनिल कुमार मोर्य, डॉ मंगल यादव, डॉ हरीश चंद्र मौर्य, मुन्ना रावत, रघुनंदन यादव, स्वयंसेवक सत्यम सुंदरम मौर्य,सुमित सिंह, स्वयंसेविका शरीयत फात्मा ममता चौबे, अनिल कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

कपिल देव मौर्य जौनपुर



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story