×

Jaunpur News: बीजेपी नेता ने पहले ही दी थी सुसाइड की धमकी, मौके पर मौजूद लोगों ने बचाया

Jaunpur News: भाजपा नेता भोले सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के दबाव में बक्शा थाने की पुलिस मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रही है।

Kapil Dev Maurya
Published on: 20 May 2023 4:31 PM GMT (Updated on: 20 May 2023 4:40 PM GMT)
Jaunpur News: बीजेपी नेता ने पहले ही दी थी सुसाइड की धमकी, मौके पर मौजूद लोगों ने बचाया
X
(Pic: Social Media)

Jaunpur News: भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री भोले सिंह ने शनिवार की दोपहर अचानक जहर खा कर जीवन लीला खत्म करने का प्रयास किया है। उनका उपचार डॉ वीएस उपाध्याय के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। इस घटना ने पार्टी से लेकर गांव और परिवार पुलिस में हडकंप मचा दिया है। घटना की खबर वायरल होते ही पुलिस के अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोप है कि एक पूर्व सांसद के इशारे पर पुलिस भोले सिंह और उनके परिजनों का उत्पीड़न कर रही है।

विगत 14 मई की रात तीन बजे थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट के पास केराकत तिराहा पर ट्रक ने थाना बक्सा क्षेत्र स्थित ग्राम कुल्हनामऊ निवासी दो युवको शिवजीत और सुजीत कुमार को कुचल दिया था जिससे दोनों की मौत हो गई थी। घटना से गुस्साए कुल्हनामऊ के ग्रामीणों ने भाजपा नेता भोले सिंह की नेतृत्व में वाराणसी लखनऊ एन एच पर चक्का जाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इसकी खबर आते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठियां भाजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। उसके बाद पुलिस ने उक्त भाजपा नेता सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ चक्का जाम करने एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

वीडियो वायरल कर दी थी सुसाइड की धमकी

इसी मामले को लेकर बीते शुक्रवार को भाजपा नेता भोले सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के दबाव में बक्शा थाने की पुलिस मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रही है। पुलिस हमें धनन्जय के पैरों पर झुकाना चाहती है। मेरे घर पर पुलिस दबिश देकर महिलाओं को प्रताड़ित कर रही है। मेरे नमकीन के कारखाने को तोड़ दिया है। इससे मैं और मेरा परिवार दुखी भी है। कल यानी 20 मई को दिन में 12 बजे भाजपा कार्यालय पर जहर खाकर जान देने की चेतावनी दे डाली थी। वायरल वीडियो के क्रम में शनिवार को भोले सिंह बीजेपी कार्यालय के बजाय कुल्हनामऊ गांव में पहुंच गए और जाकर जहर खा लिया। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए डॉ बीएस उपाध्याय के पास ले जाकर उनके प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

Kapil Dev Maurya

Kapil Dev Maurya

Next Story