×

Jaunpur News: स्कूली बच्चों ने दिखाया राष्ट्रभक्ति का जज्बा, ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत हुईं प्रतियोगिताएं

Jaunpur News: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ एवं ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी 2807 विद्यालयों में भाषण व निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Kapil Dev Maurya
Published on: 12 Aug 2023 9:46 PM IST
Jaunpur News: स्कूली बच्चों ने दिखाया राष्ट्रभक्ति का जज्बा, ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत हुईं प्रतियोगिताएं
X

Jaunpur News: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ एवं ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी 2807 विद्यालयों में भाषण व निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका विषय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के जीवन पर आधारित रखा गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने राष्ट्रभक्ति का अद्भुत जज्बा दिखाया।

15 अगस्त को पुरस्कृत किए जाएंगे मेधावी

विद्यालयों मे आयोजित भाषण व निबन्ध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन विद्यालयों द्वारा किया गया। जिन्हें आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम के तहत कम्पोजिट विद्यालय डीह अशरफाबाद, सुइथाकला में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वीर स्वतन्त्रता सेनानियों की वीरगाथा का वाचन एवं पौधरोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। विद्यार्थियों ने भाषण व निबंध प्रतियोगिता में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक पुनीत माटी वन्दनोत्सव है, जिसमें हम सभी को अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर मिलता है।

इन मेधावियों का हुआ सम्मान

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण 27 बच्चों को, 2023 में उत्तीर्ण 14 बच्चों को, श्रेष्ठा परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण 5 बच्चों को, प्रधानमंत्री यशस्वी परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण दो बच्चों को व सामुदायिक सहयोग के क्रम में अरुण कुमार सिंह (प्रधान), राजित राम मौर्य तथा राधेश्याम यादव को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार वैश्य खण्ड शिक्षा अधिकारी सुइथाकलां, डॉ उमेश चन्द्र तिवारी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, सतीश सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, सुधाकर सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सुइथाकलां, डॉ रणन्जय सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सुइथाकलां व समस्त विद्यालय परिवार तथा अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के राधेश्याम, संजय सिंह, संतोष कुमार वर्मा, उदय कृष्ण यादव, अनुराग डोगरा, अजय कुमार हलवाई, संजय मौर्य, मनोज कुमार, अनुराग कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार, मनोरमा सिंह, मीनू गुप्ता, सुमन अग्रहरि व जय प्रकाश मौर्य का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन दुष्यन्त मिश्र प्रभारी प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय डीह अशरफाबाद, सुइथाकलां द्वारा किया गया।



Kapil Dev Maurya

Kapil Dev Maurya

Next Story