×

Jaunpur News: सड़क पर उतर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी, इस वजह से थे नाराज

Jaunpur News: जानकारी के मुताबिक थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित मतापुर निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता साहिल को धारा 151 में चालान कर जेल भेजा गया था। इससे वकील नाराज थे।

Kapil Dev Maurya
Published on: 7 Aug 2023 7:27 PM IST
Jaunpur News: सड़क पर उतर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी, इस वजह से थे नाराज
X
Jaunpur advocates association Protes

Jaunpur News: दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में सोमवार को अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर मजिस्ट्रेट के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे और शासन को अपना मांग पत्र भेजा।

अधिवक्ता को जेल भेजने से नाराजगी

जानकारी के मुताबिक थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित मतापुर निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता साहिल को धारा 151 में चालान कर जेल भेजा गया था। इससे वकील नाराज थे। इसके अलावा अन्य दुर्व्यवहार की घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन एवं सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दीवानी न्यायालय परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज अधिवक्ताओं ने गेट नंबर तीन पर जेल से बंदियों को लेकर न्यायालय जा रहे वाहन को रोककर भी विरोध जताया।

सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ अधिवक्ताओं का निंदा प्रस्ताव

अधिवक्ताओं ने डीएम आवास के सामने एवं आंबेडकर तिराहे पर जमकर नारेबाजी की। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र नाथ उपाध्याय की अध्यक्षता एवं मंत्री अनिल कुमार सिंह के संचालन में साधारण सभा की बैठक हुई। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित हुआ। सिटी मजिस्ट्रेट पर अपराधियों और भू माफियाओं को संरक्षण देने तथा अधिवक्ताओं को फर्जी मुकदमें में फंसाने के साथ-साथ धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया गया। प्रस्ताव के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की गई कि सिटी मजिस्ट्रेट के विरुद्ध जांच कराकर उन्हें निलंबित किया जाए।

लगातार आंदोलन जारी रखने का अल्टीमेटम

अधिवक्ता संघ का कहना है कि जबतक सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती नहीं होती, तबतक आंदोलन चलता रहेगा। मंगलवार से आन्दोलन को और तेज धार दी जाएगी। इस धरना प्रदर्शन में अधिवक्ता संघ के पूर्व मंत्री सुभाष चंद्र यादव, रमेश सोलंकी, प्रेमनाथ पाठक, राजकुमार यादव, अश्वनी मिश्र, अजीत सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, मोहम्मद उस्मान, पंकज श्रीवास्तव, विनय सिंह, रण बहादुर यादव, राजनाथ यादव, शहंशाह हुसैन, अवनीश चतुर्वेदी, विकास तिवारी, आनंद गुप्ता, विनय उपाध्याय, धीरेंद्र उपाध्याय, गोरख श्रीवास्तव, शिव प्रसाद गिरि, शैलेश मिश्रा, अभिनव मिश्र, प्रशांत उपाध्याय, मोहित जायसवाल, आशुतोष श्रीवास्तव, संदीप यादव, शिवनारायण मौर्य, निलेश निषाद, अवधेश यादव, मंजीत कौर, मंजू शास्त्री आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।



Kapil Dev Maurya

Kapil Dev Maurya

Next Story