×

Jaunpur News: टीडीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर की फिर गन्दी करतूत, नाबालिग बच्चे के साथ दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज

Jaunpur News: पीड़ित बच्चे के परिजनों की तहरीर पर थाना लाइन बाजार में धारा 377, 511, 503, 342 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

Kapil Dev Maurya
Published on: 1 Jun 2023 2:22 AM IST
Jaunpur News: टीडीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर की फिर गन्दी करतूत, नाबालिग बच्चे के साथ दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज
X
आरोपी प्रोफेसर (Pic: Newstrack)

Jaunpur News: पूर्वांचल का सबसे बड़ा टीडीपीजी कालेज के शिक्षक इन दिनों लगातार यौन शोषण के मामले में सुर्खियों में चल रहे हैं। वहीं पर शिक्षकों की गन्दी करतूतों से कालेज के संस्थापक महापुरुष की आत्मा भी चित्कार रही होगी। आखिर इस कालेज के शिक्षक यौन शोषण की तरफ क्यों केन्द्रित हो गये हैं। नया मामला टीडी पीजी कॉलेज के लाॅ कालेज के प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह की एक नाबालिग बच्चे के साथ गन्दी करतूत को लेकर चर्चा में आया है।

यहां बता दें कि अभी हाल में लगभग एक सप्ताह पूर्व टीडीपीजी कालेज में प्रचीन इतिहास के विभागाध्यक्ष का एक छात्रा से अश्लील बात का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया और उनके विरूद्ध थाना लाइन बाजार में मुकदमा दर्ज कर विवेचना चल ही रही थी कि बुधवार 31 मई को टीडीपीजी कालेज के लाॅ विभाग के प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह द्वारा नाबालिग बच्चे के साथ दुष्कर्म का वीडियो वायरल हो गया।

इस मामले में भी पीड़ित बच्चे के परिजनों की तहरीर पर थाना लाइन बाजार में धारा 377, 511, 503, 342 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना और एफआईआर की पुष्टि करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने बताया है कि मुकदमा लिखने के बाद प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है, जल्द उनको सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जायेगा। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद प्रोफेसर फरार बताये जा रहे हैं।

टीडीपीजी कॉलेज के शिक्षक द्वारा ताबड़तोड़ घटित की दुष्कर्म की घटनाओं ने कालेज की गरिमा को तार-तार करके रख दिया है। कालेज के संस्थापक स्वर्गीय तिलकधारी सिंह की आत्मा अब चित्कार कर रही होगी कि क्या इसी दिन के लिए इस सरस्वती मंदिर की स्थापना करायी थी। जो भी हो कालेज प्रशासन पर अब एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है।



Kapil Dev Maurya

Kapil Dev Maurya

Next Story