×

Jaunpur News: ‘नागेश’ ने खत्म कर दिया अपना परिवार, नौकरी के नाम पर हुआ था शोषण का शिकार

Jaunpur News: जनपद के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित ग्राम जयरामपुर में टेन्ट व्यवसायी नागेश विश्वकर्मा द्वारा अपनी पत्नी, बच्चों की हत्याकर खुद आत्महत्या के मामले में प्रथम दृष्टया जो कारण प्रकाश में आया है, वह खासा चौंकाने वाला है। घटना के कारण में दबंग व्यक्ति द्वारा नौकरी के नाम पर नागेश के शोषण का मामला प्रकाश में आया है।

Kapil Dev Maurya
Published on: 5 July 2023 5:10 PM IST
Jaunpur News: ‘नागेश’ ने खत्म कर दिया अपना परिवार, नौकरी के नाम पर हुआ था शोषण का शिकार
X
घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह: Photo- Newstrack

Jaunpur News: जनपद के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित ग्राम जयरामपुर में टेन्ट व्यवसायी नागेश विश्वकर्मा द्वारा अपनी पत्नी, बच्चों की हत्याकर खुद आत्महत्या के मामले में प्रथम दृष्टया जो कारण प्रकाश में आया है, वह खासा चौंकाने वाला है। घटना के कारण में दबंग व्यक्ति द्वारा नौकरी के नाम पर नागेश के शोषण का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि, मौके पर मिले साक्ष्यां और मृतक के भाई त्रिभुवन विश्वकर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संबंधित आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

चौहरे हत्याकांड से दहल उठा शहर

बता दें बीती देर रात नागेश विश्वकर्मा (37) ने अपने घर के अन्दर अपने पत्नी राधिका उम्र 35 की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद अपनी दो बेटियों निकिता (12), आयुषी (10) और पुत्र आदर्श (5) की गमछे से गला कसकर हत्या करने के बाद खुद फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी। उसने अपने पूरे परिवार के साथ खुद को मौत की नींद में सुला दिया। पूरा परिवार एक साथ खत्म कर दिया। इस दर्दनाक घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। जो भी इसके बारे में सुन रहा था, उसकी आंखे नम हो जा रही थीं।

कॉपी में लिखी थी अपने उत्पीड़न की पूरी दास्तां

घटना को अंजाम देने के पहले नागेश ने एक कापी में अपने शोषण और उत्पीड़न की पूरी दास्तान का जिक्र कर दिया था। जो छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ लग गयी। जब उस डायरी (कॉपी) को पुलिस के अधिकारियों ने देखा पढ़ा तो सभी के होश उड़ गए। डायरी में नागेश ने लिखा था कि उसने भानु प्रकाश विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के जरिए सरयू प्रसाद पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में चपरासी की नौकरी के लिए विद्यालय के प्रबन्धक शिव आसरे सिंह पुत्र स्व सरयू प्रसाद सिंह को कई पहले 07 लाख रुपए बतौर घूस दिया था। आज तक न तो नौकरी मिली न ही पैसा वापस हो सका है। पैसा मांगने पर प्रबंधक द्वारा धमकियां अलग से दी जा रही थी। अपने इस उत्पीड़न से परेशान होकर अब खुद को पूरे परिवार के साथ खत्म कर रहा हूं। अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या के लिए उसने स्वयं को जिम्मेदार बताया था।

नागेश का उत्पीड़न करने वालों पर कसा पुलिस का शिकंजा

इस साक्ष्य को मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल प्रबंधक और शिव आसरे सिंह और मध्यस्थता करने वाले भानु प्रताप विश्वकर्मा को गिरफ्तार करते हुए मृतक नागेश के भाई त्रिभुवन विश्वकर्मा से तहरीर लेकर दोनो के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस गंभीर है और दोनों आरोपितों को अपराध की धाराओं में जेल भेजा जाएगा।



Kapil Dev Maurya

Kapil Dev Maurya

Next Story