TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चीनी उत्पादों पर आयोजित हुई ये प्रतियोगिता, इन्होंने मारी बाजी

सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कि लोगों को अपनी प्रतिभा घर रहकर ही दिखाने का अवसर मिल सके।

Newstrack
Published on: 13 July 2020 9:25 PM IST
चीनी उत्पादों पर आयोजित हुई ये प्रतियोगिता, इन्होंने मारी बाजी
X

झाँसी: रानी झांसी फाउंडेशन के द्वारा चीनी उत्पादों का बहिष्कार स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। एक सप्ताह तक चली इस प्रतियोगिता में व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्रतिभागियों से दो स्लोगन आमन्त्रित किए गए थे। बड़ी संख्या में हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा स्लोगन प्राप्त हुए।

विजेताओं को दिए गए आकर्षक उपहार

केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार तिवारी नें बताया कि इसके लिए निर्णायक समिति का गठन किया गया था। निर्णायक समिति में सतेन्द्र कुमार तिवारी, अब्दुल नोमान, शिवाली अग्रवाल, रंजना उपाध्याय, पल्लवी शर्मा, रंजना शर्मा रहे। इन्होंने आज प्रतियोगिता के समापन पर अपना निर्णय दिया। इसमें जूनियर वर्ग में सुवरिचा शर्मा एवं धरनी नें प्रथम, श्लोक गौतम एवं धरा गुप्ता नें द्वितीय और सरबीना मन्सूरी, शिबली अग्रवाल, गुरजीत कौर नें तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें- विकास से छुटकारा: योगी सरकार को बड़ी राहत, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

वहीं सीनियर वर्ग में सुधा एवं राहुल पचौरी नें प्रथम, रणधीर सिंह, अरविन्द सिसौदिया एवं प्रीति सिंह नें द्वितीय और विजय अग्निहोत्री, राकेश श्रीवास्तव एवं नरेश चन्द्र अग्रवाल नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 50 सांत्वना पुरूस्कार से सम्मानित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसमें प्रतिभाग से लेकर पुरूस्कार तक सारी व्यवस्था ऑनलाइन रही। इससे फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाउन का पूर्ण पालन किया गया।

ऑनलाइन हुई प्रतियोगिता

फाउंडेशन द्वारा इसी सोच के साथ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कि लोगों को अपनी प्रतिभा घर रहकर ही दिखाने का अवसर मिल सके। इस प्रकार की अन्य विषयों को लेकर निरन्तर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित करने का विचार है। बेस्ट स्लोगन के सांत्वना पुरूस्कार पाने में तनिष्का मालवीय, अनुपम गुप्ता, पूनम अवस्थी, सृष्टि करौलिया, श्वेता अग्रवाल, पूजा सक्सेना, अलका पाठक, गर्वी सोनी, अनिल राजपूत, कोमल राजपूत, रचना तिवारी, गौरी सेन, मृदुला रोडनी, शुभांगी सक्सेना, शुभांगी करौलिया, प्रज्ञा निगम, धीरज वर्मा, अशोक बिलगैया, दिव्यांश साहू,

ये भी पढ़ें- सैंड आर्टिस्ट ने बनाई भगवान शिव की अनोखी कलाकृति, देखने वालों का लगा तांता

राकेश कुशवाहा, मोहम्मद शाहिद, दीक्षा वर्मा, सुहेब-उर-रहमान, रायना मुबीन, विक्रम सिंह, प्रीति पटवर्धन, राजेश तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, हनी साहू, रोहित राजपूत, संतोष कुमार, नीलम शर्मा, हिकमत खान, शिखा, सीमा करौलिया, श्वेता मालवीय, अंकित सक्सेना, सुमन्त सिंह, ममता सिंह, पीयूष अग्रवाल, माया मौर्य, गायत्री शर्मा, वन्दना अग्रवाल, कुमकुम साहू सफल हुए।

रिपोर्ट- बी के कुशवाहा



\
Newstrack

Newstrack

Next Story