×

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर झांसी मंडल में समिति का गठन, लेगी ये बड़ा फैसला

व्यापार विकास इकाई द्वारा 09 जुलाई को रायरू माल गोदाम का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक बदलाव व सुधार हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।

Newstrack
Published on: 10 July 2020 3:22 PM GMT
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर झांसी मंडल में समिति का गठन, लेगी ये बड़ा फैसला
X

झाँसी: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार माल भाड़ा में वृद्धि हेतु झाँसी मंडल में व्यापार विकास इकाई का गठन किया गया है। व्यापार विकास इकाई के गठन का उद्देश्य माल भाड़ा व्यापार तथा फ्रेट राजस्व में बढ़ोत्तरी है। इसी क्रम में आज झाँसी मंडल के अंतर्गत माल भाड़ा वृद्धि हेतु ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया।

जिसमें माल भाड़ा में वृद्धि हेतु विस्तार से विचार विमर्श किया गया। जिसके संयोजक वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी है, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर करुणेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमृतांश मौर्य सदस्य हैं।

माल परिवहन में वृद्धि हेतु किया जाएगा हर संभव प्रयास

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित द्वारा मंडल के अंतर्गत आने वाले गुड्स शेड रसूलपुर गोगामाऊ, सनीचरा, भीमसेन, डायमंड सीमेंट साइडिंग, पारीछा साइडिंग, दतिया माल गोदाम, डबरा, मुरैना, निवाड़ी, हरपालपुर, महोबा, बांदा, ललितपुर, बिजौली, खजराहा, एलपीजीयू उदयपुरा, करारी, आईसीडी मालनपुर, पीआरआईएल साइडिंग, झाँसी, नव निर्मित रायरू, उरई, भीमसेन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम साइडिंग के बारे में बताया। इन सभी गुड्स शेड व साइडिंग तक पहुँचने हेतु अप्रोच रोड आदि को बेहतर करने तथा शेड के अंतर्गत बिजली ,पानी एवं ग्राहकों और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर विचार विमर्ष किया।

ये भी पढ़ें- मिलेंगी 60 हजार नौकरियां, Jio-BP पार्टनरशिप से बदलेगी पेट्रोल पंप सूरत

मंडल के अंतर्गत माल परिवहन में वृद्धि हेतु हर संभव सार्थक उपाय किये जायेंगे जिसके अंतर्गत प्रतिष्ठानों एवं व्यापारियों से निरंतर ऑनलाइन मीटिंग की जाएगी और यथा संभव फ्रेट कस्टमर को सुविधा एवं सहयोग प्रदान किया जायेगा। व्यापार विकास इकाई द्वारा 09 जुलाई को रायरू माल गोदाम का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक बदलाव व सुधार हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। इससे पूर्व टीकमगढ़ एवं छतरपुर का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त फुटकर प्रेषण स्कीम को अधिक लुभावना बनाने, रोल ओं रोल ऑफ मॉडल पर भी विचार किया गया तथा हाल ही में नव निर्मित रायरू गुड शेड का भी निरीक्षण किया गया।

रेलवे दे रही हैं माल ढुलाई में छूट

इसी श्रृंखला में भारतीय रेलवे द्वारा माल ढुलाई में रियायत देने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत 0-50 किमी तक की माल ढुलाई पर 50% की छूट, 51-75 किमी की माल ढुलाई पर 25% की छूट तथा 76-90 किमी तक की माल ढुलाई पर 10% की छूट प्रदान की जाएगी एवं 91-100 किमी तक के माल की भी रलवे द्वारा ढुलाई की जाएगी। पूर्व में रेलवे द्वारा माल की धुलाई के लिए न्यूमतम 100 किमी दूरी की बाध्यता थी, जिसमे रियायत देते हुए अब इस दूरी को समाप्त कर दिया गया है। यह रियायत कोयला, लौह खनिज, मिलिट्री यातायात, रेल मटेरियल कन्साइनमेंट एवं कंटेनर धुलाई के अतिरिक्त अन्य सभी तरह की माल धुलाई पर लागू होगी।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन लागू होने से पहले सीएम ने दिए ये निर्देश, नियमों पर कही ये बात

यह रियायत दिनांक एक जुलाई से 30 जून 2021 तक लागू रहेगी। इस रियायत के साथ अन्य किसी भी रियायत को लागू नहीं किया जायेगा। पूर्वोत्तर क्षेत्र से एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र को माल ढुलाई में मिलने वाली 06% की रियायत लागू रहेगी। झांसी मण्डल उत्तर मध्य रेलवे का महत्वपूर्ण मण्डल है। यह मण्डल देश के उत्तरी भाग को दक्षिणी भाग एवं पूर्वी भाग को पश्चिमी भाग से जोड़कर रेलों के आवागमन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। अतः यहाँ पर माल भाड़ा वृद्धि व माल भाड़ा व्यापार में अत्यधिक क्षमता है। माल भाड़ा भारतीय रेलवे की आय का प्रमुख स्रोत है।

रिपोर्ट- बी के कुशवाहा

Newstrack

Newstrack

Next Story