TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्टूडेंट्स सावधान: बोर्ड एग्जाम में नकल रोकी जाएगी ऐसे, हर नजर होगी आप पर

जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल सिंह यादव ने बताया कि जनपद में 77 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न होगी। उन्होने बताया कि वर्ष 2020 में 81 परीक्षा केन्द्र थे, इस वर्ष परीक्षा केन्द्रों में कमी की गयी। उन्होने परीक्षा केन्द्रों की तहसीलवार जानकारी देते हुये बताया

suman
Published on: 11 Feb 2021 9:10 PM IST
स्टूडेंट्स सावधान: बोर्ड एग्जाम में नकल रोकी जाएगी ऐसे, हर नजर होगी आप पर
X
परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, पेयजल तथा शौचालय की सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये

झाँसी मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा वर्ष 2021 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धारण सम्बन्धी जनपदीय समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने दो टूक शब्दों में कहा कि जनपद में परीक्षा के दौरान नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी। यदि अभी भी कोई परीक्षा केंद्र ऐसा है जहां पूर्व में नकल सम्बन्धी या अन्य कोई गड़बड़ी की शिकायत है तो उसे परीक्षा केन्द्र नही बनाया जाये।

77 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण

जनपदस्तरीय समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा हेतु 77 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण हुआ है। क्षेत्र के सम्बन्धित एसडीएम उक्त परीक्षा केन्द्रों का पुनः सत्यापन करना सुनिश्चित करें। साथ ही यह अवश्य देख लें कि परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा है। विद्युत व्यवस्था के अतिरिक्त पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि बना है कि नही। उन्होने कहा कि जिस विद्यालय में बाउन्ड्रीवाल नही है, उसे परीक्षा केन्द्र नही बनाया जाये।

यह पढ़ें...झांसी में कमिश्नर व डीएम ने भी लगवाया टीका, फिर बताया कैसा रहा अनुभव

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल सिंह यादव ने बताया कि जनपद में 77 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न होगी। उन्होने बताया कि वर्ष 2020 में 81 परीक्षा केन्द्र थे, इस वर्ष परीक्षा केन्द्रों में कमी की गयी। उन्होने परीक्षा केन्द्रों की तहसीलवार जानकारी देते हुये बताया कि तहसील झाँसी में 05 राजकीय विद्यालय, 20 सहायता प्राप्त विद्यालय, 02 जिला पंचायत एवं विद्युत परिषद से सहायता प्राप्त विद्यालय तथा 12 वित्तविहीन विद्यालय सहित कुल 39 परीक्षा केन्द्र है। तहसील मऊरानीपुर के परीक्षा केन्द्रों के विषय में बताया कि 04 राजकीय, 06 राज्य सरकार से सहायता प्राप्त, 04 वित्तविहीन विद्यालय है, कुल 14 परीक्षा केन्द्र तहसील मऊरानीपुर में बनाये गये है।

परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी

उन्होंने तहसील मोंठ की परीक्षा केंद्र के विषय में बताया कि 02 राजकीय विद्यालय,09 राज्य सरकार से सहायता प्राप्त विद्यालय सहित कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तहसील गरौठा में 01 राजकीय, 04 विद्यालय राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त, 02 वित्तविहीन विद्यालय सहित 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तहसील टहरौली में कोई राजकीय विद्यालय नहीं होने के कारण 02 राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त, 01 विद्यालय जिला पंचायत एवं विद्युत परिषद से सहायता प्राप्त तथा 03 वित्तविहीन विद्यालयों सहित 06 विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

यह पढ़ें...महिला मुद्दों पर सपा का महिला घेरा आंदोलन 13 को, सरोजिनी नायडू का है जन्मदिन

इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा वर्ष 2021 हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 47769 प्रतिभाग कर रहे हैं। हाई स्कूल परीक्षा में 25381 जिसमें 13766 बालक, 11615 बालिकाएं शामिल है । इंटरमीडिएट परीक्षा में 22388 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें 11967 बालक व 10421 बालिकाएं परीक्षा में शामिल होंगी। इस मौके पर एसडीएम सदर राजकुमार, मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव, धीरेंद्र प्रताप सिंह, मोंठ अतुल कुमार, टहरौली मंजूर अहमद सिद्दीकी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - बी के कुशवाहा



\
suman

suman

Next Story