×

झांसी: मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग, दिए ये निर्देश

मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कमिश्नरी सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की मिशन प्रेरणा सम्बन्धी बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपरेशन कायाकल्प अभियान को और अधिक गति प्रदान करें।

Ashiki
Published on: 1 March 2021 9:02 PM IST
झांसी: मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग, दिए ये निर्देश
X
झांसी: मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग, दिए ये निर्देश

झाँसी: मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कमिश्नरी सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की मिशन प्रेरणा सम्बन्धी बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपरेशन कायाकल्प अभियान को और अधिक गति प्रदान करें।

इन मूलभूत आवश्यकताओं के लिए दिए निर्देश

उन्होने मण्डल के तीनों जनपदों झाँसी, ललितपुर व जालौन में संचालित बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में 14 मूलभूत आवश्यकताओं-शुद्व एवं सुरक्षित पेयजल, बालक व बालिका शौचालय, शौचालय/मूत्रालय में नल जल आपूर्ति, टाइलीकरण, दिव्यांग सुलभ शौचालय, मल्टीपल हैण्डवार्शिंग यूनिट, रसोईघर, कक्षाओं में टाइलीकरण, ब्लैकबोर्ड, विद्यालय की समुचित रंगाई पुताई, विद्यालय परिसर में दिव्यांग सुलभ रैम्प एवं रैलिंग, कक्षाओं में उपयुक्त वायरिंग व विद्युत उपकरण तथा विद्यालय का विद्युत कनैक्शन सहित मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें: Etah News: खाना मांगने पर मिली मौत, विवाहिता की गला घोट कर हत्या

दीक्षा एप के लिए कही ये बात

मण्डलायुक्त ने मिशन प्रेरणा की बैठक में निर्देश दिये कि दीक्षा एप के प्रयोग को बढावा दें ताकि 5 हजार से अधिक स्टूडेन्ट फेसिंग वीडियो का लाभ बच्चों तक पहुंच सके और टीचर्स ट्रेनिंग के लिये उपलब्ध कोर्स के माध्यम से शिक्षकों की क्षमता वृद्वि हो सके। प्रत्येक विद्यालय में लाइब्रेरी विकसित कर क्रियाशील तथा एआरपी एवं शिक्षक संकुल का शत-प्रतिशत चयन करें। जिला एवं विकास खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा प्रेरणा एप के माध्यम से निरीक्षण की एडी बेसिक स्वयं मॉनीटरिंग करें। उन्होने समग्र शिक्षा अभियान एवं मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत उपलब्ध धनराशि का समयबद्व हस्तान्तरण एवं उपभोग सुनिश्चित करायें।

ये भी पढ़ें: झांसी: महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, निकाली विरोध यात्रा

बैठक में एडी बेसिक ने अवगत कराया कि मण्डल के तीनों जनपदों में संचालित परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क पाठ्य पुस्तक, यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता मौजे का वितरण कराया जा चुका है। आउट ऑफ स्कूल, बच्चों को चिन्हीकरण एवं नामांकन, शारदा पोर्टल तथा दिव्यांग बच्चों को चिन्हीकरण एवं नामांकन समर्थ एप पर कराया जा रहा है। स्मार्ट क्लासों का संचालन तथा प्रिटिंड सामग्री का वितरण कराया जा रहा है। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्रीमती मिथलेश संचान, आरएफसी नरेन्द्र कुमार, झाँसी, जालौन व ललितपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट: बीके कुशवाहा

Ashiki

Ashiki

Next Story