×

लॉकडाउन हुआ बाजार: 10 से 17 जुलाई तक रहेगा बंद, सहमति से लिया गया फैसला

बैठक में निर्णय लिया गया कि झाँसी महानगर में सभी क्षेत्रों में कोरोना मरीज बढ़ने के कारण व्यापारियो में भय व्याप्त हो गया है। जिसको डर बना हुआ है।

Newstrack
Published on: 9 July 2020 3:02 PM IST
लॉकडाउन हुआ बाजार: 10 से 17 जुलाई तक रहेगा बंद, सहमति से लिया गया फैसला
X

झाँसी: सीपरी बाजार आवास विकास व्यापार मंडल महासमिती की आवश्यक बैठक का आयोजन महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला की अध्यक्षता में एवं सीपरी बाजार महासमिति के अध्यक्ष दीपक (वंटी), महामंत्री अजय चड्ढा, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रबाल के वशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाजार बंद का निर्णय

बैठक में निर्णय लिया गया कि झाँसी महानगर में सभी क्षेत्रो में कोरोना मरीज बढ़ने के कारण व्यापारियो में भय व्याप्त हो गया है। जिसके कारण ग्राहको एवं जनमानस में कोरोना का डर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- विकास पर छिड़ी जंग: कांग्रेस ने बताया प्रायोजित सरेंडर, लगाया ये बड़ा आरोप

आज सीपरी बाजार में सभी संगठन के व्यापारियों ने एक स्वर में बाजारों को बंद करने में सहयोग देने के लिये वायदा किया। सीपरी बाजार के प्रमुख बाजार 10 से 17 जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में ये लोग रहे उपस्थित

बैठक में आजादगंज व्यापार मंडल के महामंत्री अजय चड्डा, श्याम भारद्राज, अशोक गुरुबख्सानी, राजेश फुलवानी, संजय ख्यानी, राजू ,आर्यकन्या व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश जैन, नीरज भाटिया , विशाल बर्ता, प्रकाश संगतानी, सुभाष मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलवाग सिंह भुसारी, महामंत्री आशू मित्तल, रसबहार व्यापार मंडल से अध्यक्ष नाट्टी भुसारी, महामंत्री सुरजीत भुसारी , राजीब सलूजा, बोवी भुसारी , गांधी व्यापार मंडल (भांग बाली गली)से महामंत्री राधेश्याम लाछाकार, मनीष अग्रबाल, किराना मार्केट से सालिगराम राय, रामजी रामायणी, अभिषेक राय ,

ये भी पढ़ें- विकास की गिरफ्तारी दिखावा: टोल-नाके को पार कर कैसे पहुंचा उज्जैन, उठाएं ये सवाल

राजीब साहू , टन्डन रोड से प्रदीप गुप्ता, प्रदीप अग्निहोत्री , अरुण अग्रबाल , राजू मामा, राहुल अग्रबाल, मनीष रावत , गणेशराम चौधरी , नितिन अग्रबाल , विकाश चौरसिया, सुमित महाराज, पुनीत पाण्डेय, विक्की(कुलदीप), राम अग्रबाल, सुनील पुथौरा , कानपुर टेलर्स , सुशील सेठी आदि उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित व्यापारियो का संचालन वरिष्ठ व्यापारी नेता सालिगराम राय व आभार महामंत्री अजय चड्डा ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट- बी.के. कुशवाहा

Newstrack

Newstrack

Next Story