×

झांसी: बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि, निभाया बेटे का फर्ज, छलक पड़े लोगों के आंसू

काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे नरसिंगराव टौरिया में रहने वाले व्यक्ति ने आखिरकार रविवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बड़ी बेटी ने लड़का-लड़की के भेदभाव को खत्म करते हुए पिता के पार्थिव शरीर को कांधा दिया, इसके उपरान्त मुक्तिधाम पहुंचकर मुखाग्नि दी।

Monika
Published on: 4 Jan 2021 10:34 PM IST
झांसी: बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि, निभाया बेटे का फर्ज, छलक पड़े लोगों के आंसू
X
बेटी ने दी पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि

झांसी: काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे नरसिंगराव टौरिया में रहने वाले व्यक्ति ने आखिरकार रविवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बड़ी बेटी ने लड़का-लड़की के भेदभाव को खत्म करते हुए पिता के पार्थिव शरीर को कांधा दिया, इसके उपरान्त मुक्तिधाम पहुंचकर मुखाग्नि दी।

इस बड़ी बीमारी से पीड़ित थे

नरसिंहराव टौरिया निवासी दीपक झां काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। पिछले डेढ़ वर्ष से बीमार का उपचार भोपाल के अस्पताल में चल रहा था। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लगे लॉकडाउन के कारण बीमार का भोपाल में उपचार नही हो सका। जिससे धीरे-धीरे स्वास्थ्य बिगड़ता गया। रविवार को बीमार की हालत बिगड़ गई। जिस पर परिवार के लोग उसे प्राइवेट अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बीमार से मौत के बाद परिवार के लोग शव को घर ले आये।

ये भी पढ़ें: बारांबीक में भयानक हादसा: ट्रैक्टर ने 6 लोगों को कुचला, दो की मौत से मचा कोहराम

बड़ी बेटी ने दी पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि

मृतक दीपक झां का कोई बेटा नहीं था, उसकी दो बेटियां है, बड़ी बेटी दीपमा झां व छोटी बेटी अवनी झां है। जिस कारण शव के अंतिम संस्कार की लोगों को चिन्ता होने लगी। तभी बड़ी बेटी दीपमा अपने पिता के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए इच्छा जाहिर की। इस पर परिवार के लोग भी सहमत हो गये। इसके उपरान्त बेटियों ने अपने पिता के शव को कांधा किया। परिजनों व क्षेत्रवासी अंतिम शव के साथ दोनों बेटिया उन्नाव गेट बाहर मुक्तिधाम पर पहुंची।

जहां बड़ी बेटी दीपमा झां ने अंतिम संस्कार की सारी रश्मों को निभाते हुए अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इस सम्बन्ध में जब बडी बेटी दीपमा झां से बात की तो उसने बताया कि उसका पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी के दौरान ही उनके पिता ने इच्छा जाहिर की थी कि मरणोपरान्त उसकी बेटी अंतिम संस्कार करे। पिता की अंतिम इच्छा को उसने पूरा किया।

बीके कुशवाहा

ये भी पढ़ें : वाराणसी के उद्यमियों से गवर्नर की अपील, टीबी ग्रसित और कुपोषण से जंग में आएं आगे



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story