हाईवोल्टेज करंट के नीचे बने मकान यहां होंगे चिन्हित, इसपर नपेंगे अफसर

जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका, नगर परिषद, नगर पंचायत व नगर निगम क्षेत्र में लटके हुए जर-जर विद्युत तारों को लेयरिंग के माध्यम से सुरक्षित किया जाए।

Aradhya Tripathi
Published on: 25 Jun 2020 1:44 PM GMT
हाईवोल्टेज करंट के नीचे बने मकान यहां होंगे चिन्हित, इसपर नपेंगे अफसर
X

झांसी: जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने आवास स्थित कैंप कार्यालय पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जनपद में विद्युत लाइन के नीचे अनाधिकृत रूप से बने मकानों को चिन्हित करते हुए अभियान चलाकर नोटिस चस्पा किए जाएं, ताकि जनहानि से बचा जा सके। विभागीय अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें और प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। क्षेत्र में लगातार विद्युत तार टूटने से दुर्घटनाएं हो रही हैं, ऐसे जर-जर तारों को जल्द दुरस्त किया जाए।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी यदि मोबाइल फोन रिसीव नहीं करते हैं तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाकर ऐसे आवासों को चिन्हित किया जाए जो अनाधिकृत रूप से विद्युत लाइन के नीचे बने हैं, और उन्हें नोटिस दिया जाए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि नगर पालिका, नगर परिषद, नगर पंचायत व नगर निगम क्षेत्र में लटके हुए जर-जर विद्युत तारों को लेयरिंग के माध्यम से सुरक्षित किया जाए। यदि क्षेत्र में जानमाल की क्षति होती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- उपभोक्ता परिषद की पावर काॅर्पोरेशन से गुहार, मिनिमम चार्ज भी हो माफ

विद्युत आपूर्ति की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित है और शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा कि यदि मोबाइल फोन बंद पाया गया या फोन रिसीव नहीं किया जाता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी जनहित में संवेदनशील होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।इस मौके पर अधीक्षण अभियंता जेपीएन सिंह, अधीक्षण अभियंता राकेश वाष्णेय, अधिशासी अभियंता ग्रामीण शैलेंद्र कटियार, नगर प्रथम डी यादुवेंद्र, द्वितीय अनुभव कुमार, एसडीओ एनपी सिंह, जेई पुष्पेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रतिभावान गायकों को बेगम अख्तर पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 की भांति इस वर्ष भी मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी, गजल विधाओं के प्रतिभावान गायकों को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। इसके अंतर्गत कलाकार को 5 लाख रूपए की धनराशि, अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सम्मान के पात्रता के लिए कलाकार की उम्र 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- LG ने फिर बदला फैसला, अब कोरोना मरीजों के लिए जारी किया ये आदेश

जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से वर्णित विधाओं में उत्कृष्ट आयाम स्थापित किया हो एवं राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हो। आवेदक मूल रूप से यूपी निवासी अथवा उसकी कर्म भूमि यूपी होना चाहिए। यह पुरस्कार कलाकार की गायन क्षेत्र में संपूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जाएगा। अर्हता रखने वाले कलाकार अपना आवेदन 31 जुलाई 2020 तक निर्धारित प्रारूप पर भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सूचना कार्यालय झाँसी के कार्य दिवस में आकर संपर्क किया जा सकता है।

रिपोर्ट- बी.के. कुशवाहा

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story