×

झांसी: जिलास्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक, लिए गए ये बड़े फैसले

आज जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिलास्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न ऋण योजनाओं की तथा निवेश मित्र पोर्टल की विशेष समीक्षा की गई। बैठक में बैंकों द्वारा भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ऋण योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन-पत्रों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि आवेदन पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए त्वरित गति से ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए।

Monika
Published on: 17 Dec 2020 10:45 PM IST
झांसी: जिलास्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक, लिए गए ये बड़े फैसले
X
बैंक महत्वाकांक्षी योजनाओं में संवेदनशील होकर करें कार्य

झांसी: आज जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिलास्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न ऋण योजनाओं की तथा निवेश मित्र पोर्टल की विशेष समीक्षा की गई। बैठक में बैंकों द्वारा भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ऋण योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन-पत्रों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि आवेदन पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए त्वरित गति से ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी ऋण योजना, आदि ऋण योजनाओं की समीक्षा की और बैंकर्स को ताकीद करते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाए, उनका निस्तारण तत्काल कराते हुए ऋण वितरण करायें ताकि क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित हो सकें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं में पलीता लगाना बन्द करें और उद्यमियों को सहयोग करते हुए उन्हें क्षेत्र में इकाई स्थापित करने के लिए सहयोग करें।

एक जनपद-एक उत्पाद वित्तीय सहायता योजना

पीएमईजीपी योजना में जिला उद्योग केन्द्र एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग में आवेदित ऋण पत्रावलियाँ सर्वाधित पीएनबी एवं एसबीआई में लम्बित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत भी पीएनबी में 107 एवं एसबीआई की विभिन्न शाखाओं में 95 आवेदन-पत्र लम्बित चल रहे हैं। इसी प्रकार प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एक जनपद-एक उत्पाद वित्तीय सहायता योजना में भी बैंकों का ढुलमुल रवैया जारी है। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा विभिन्न बैंकों में प्रेषित आवेदनों में से 181 आवेदन लम्बित चल रहे हैं। इलाहाबाद(इण्डियन) बैंक द्वारा उक्त सभी योजनाओं में अब तक एक भी आवेदन-पत्र स्वीकृत न किये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य प्रबन्धक को तलब किया।

बैठक

समय सीमा के अन्तर्गत ही निस्तारण करना सुनिश्चित हो

निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विभागवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये आवेदन-पत्रों का समय सीमा के अन्तर्गत ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उक्त पोर्टल पर किसी भी दशा में कोताही न बरती जाए। जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए उद्योगों का सृजन महत्वपूर्ण है। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा का वेतन रोकते हुए निर्देश दिये कि उद्यमियों ग्रोथ सेण्टर में उद्योग स्थापनार्थ अवरोध न बने, उन्हें सहयोग करते हुए औद्योगिक वातावरण का माहौल बनायें।

क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा को बुन्देलखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्ड तथा पीताम्बरा बुक्स प्रा.लि. का भूखण्ड आवण्टन सरेण्डर करने के उपरान्त अग्रिम जमा धनराशि शीघ्र वापस कराने हेतु निर्देशित किया। औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में सड़क मरम्मत, नाला सफाई, स्ट्रीट लाइट लगवाने आदि कार्य हेतु शीघ्र टेण्डर आदि की कार्यवाही कराते हुए उक्त कार्य त्वरित गति से करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में विभिन्न व्यापारियों ने आर एम यूपीसीडा की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए ढेरों शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की।

ये भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट का काम होगा तेज: जारी हुआ लोगो, जानिए इसके बारे में

सड़कों के प्रस्ताव प्राप्त कर निर्माण कार्य होगा शुरू

बैठक में उपस्थित राजीव मेहता इण्डस्ट्रीज सेकेट्ररी बुन्देलखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा गुरसरांय क्षेत्र में हुलकी माता मन्दिर से चैकरी तक 05 किलोमीटर लम्बाई की सड़क को जिला खनिज निधि से बनाये जाने का प्रस्ताव रखा, इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही खनिज क्षेत्र की अन्य सड़कों के प्रस्ताव प्राप्त कर सड़क निर्माण कार्य करवाया जाएगा। बैठक में ऋषभ ग्रिट इण्डस्ट्रीज एलएलपी के प्रतिनिधि द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि गत बैठक के निर्णय के अनुपालन में सहायक महानिरीक्षक निबंधन के स्तर से एफडीआर की धनराशि उनके खाते में अंतरित कर दी गई है उन्होंने जिलाधिकारी को निस्तारण हेतु धन्यवाद दिया इसी क्रम मै.गुलटेक फैब्रीकेटर्स इकाई के पक्ष में आवेदित विद्युत भार कम करने सम्बन्धित लम्बित प्रकरण निस्तारित हो गया है।

उक्त प्रकरण आज शाम तक निस्तारित

बता दें, कि बैठक में मै. वैद्यपथ आयुर्वेद एलएलपी के जल संयोजन सम्बन्धी प्रकरण पर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान द्वारा बताया गया कि स्टीमेट तैयार कर लिया गया है, आज शाम तक ही तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करते हुए जल संयोजन निर्गत कर दिया जाएगा। बैठक में निशाकान्त गुप्ता के एचडीएफसी बैंक में लम्बित ऋण आवेदन-पत्र पर जिलाधिकारी द्वारा शाखा प्रबन्धक को तत्काल औपचारिकतायें पूर्ण कर ऋण वितरण करने के निर्देश दिये। मै. आयुष गैसेज, औद्योगिक क्षेत्र बिजौली द्वारा उन्हें आवण्टित भूखण्ड के समय विस्तारण सम्बन्धी प्रकरण में आरएम यूपीसीडा द्वारा बताया गया कि उक्त प्रकरण आज शाम तक निस्तारित हो जाएगा। मै. आयुर्सेफ फार्मास्यूटिकल को आयुर्वेदिक दवा निर्माण हेतु लाइसेंस जारी करने के सम्बन्ध में क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रपत्र मुख्यालय प्रेषित किये गये थे, जिन पर कुछ आपत्ति लगाई गई हैं, जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र ही आपत्तियों का निराकरण कराकर लाइसेंस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

ये भी पढ़ें: वाराणसी: जिला प्रशासन से गुस्से में ‘गंगापुत्र’, इस बात पर है नाराजगी

निस्तारित होना वालों के हस्ताक्षर से पत्र प्रेषित करवाये जाएं

बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा शासन की मंशानुरूप औद्योगिक संवर्द्धन को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय-सीमा के अन्दर ही लम्बित प्रकरणों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। यदि कोई प्रकरण उच्च स्तर से निस्तारित होना है तो उनके हस्ताक्षर से पत्र प्रेषित करवाये जाएं। सभी अधिकारीगण एवं उद्यमीगण मिलकर जनपद में औद्योगिक वातावरण के सृजन में अपनी महती भूमिका अदा करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी गुलाबचन्द्र राम, अग्रणी जिला प्रबन्धक अरूण कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग अमित द्विवेदी, बुन्देलखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव धीरज खुल्लर, चैम्बर ऑफ माइक्रो एण्ड स्माल इण्ड. के अध्यक्ष राजेश शर्मा, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल, उ.प्र. व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी, मनमोहन गेड़ा, संतोष साहू आदि उद्योगपतियों व व्यापारियों सहित विभिन्न बैंक के प्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन तथा आभार उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

बीके कुशवाहा

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story