×

झांसी: हार्ड क्रिमिनलों का गैंग पकड़ा गया, 5 बाइक और कीमती आभूषण बरामद

पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया के दातरे की नरिया के पास रहने वाले इमरान उर्फ इम्मू, राजस्थान के आदर्श नगर कृष्णा कालोनी में रहने वाले राहुल गौतम व कोतवाली थाना क्षेत्र के किराया का मकान शिवहरे मढ़िया के पास रहने वाले सुरेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया।

suman
Published on: 1 Feb 2021 12:28 PM GMT
झांसी: हार्ड क्रिमिनलों का गैंग पकड़ा गया, 5 बाइक और कीमती आभूषण बरामद
X
हार्ड क्रिमिनलों का गैंग पकड़ा दतिया से हार्ड क्रिमिनल पर था 15 हजार का इनाम पांच मोटर साइकिल, सोने चांदी के आभूषण व असलहे बरामद

झाँसी: यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हाइवे पर लूट, चोरी व अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले हार्ड क्रिमिनलों के गैंगों का सीपरी बाजार पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गैंग के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दतिया का 15 हजार का हार्ड क्रिमिनल भी शामिल है। इस गैंग के पास से चोरी की पांच मोटर साइकिल, सोने चांदी के आभूषण व असलहें बरामद किए हैं। यह गैंग काफी दिनों से तीन राज्यों में वारदातों को अंजाम दे रहा था। इसी गैंग के चार सदस्यों ने बीते रोज ग्वालियर में झाँसी पुलिस के सामने सरेंडर कर लिया था।

पुलिस हाइवे पर वाहनों की चेंकिग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देश पर सीपरी बाजार पुलिस हाइवे पर वाहनों की चेंकिग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि रक्सा तिराहा के पास तीन बदमाश खड़े हैं। वह वारदात करने की फिराक में है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। थाना लाकर गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उन्होंने कई वारदात करने की बात स्वीकार की है।

पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया के दातरे की नरिया के पास रहने वाले इमरान उर्फ इम्मू, राजस्थान के आदर्श नगर कृष्णा कालोनी में रहने वाले राहुल गौतम व कोतवाली थाना क्षेत्र के किराया का मकान शिवहरे मढ़िया के पास रहने वाले सुरेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया।

यह पढ़ें....ये डिजिटल इंडिया का पहला डिजिटल बजट है: BJP प्रमुख जेपी नड्डा

मध्य प्रदेश समेत अन्य स्थानों से चुराई थी बाइकें

अभियुक्तों ने बताया है कि ये मोटर साइकिल चोरी की है। इन मोटर साइकिलों को गैंग के अन्य साथियों के साथ ग्वालियर से चोरी की थी। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों, कोतवाली क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले में कलारी के पास सूनसान घर काताला तोड़कर जेवरात आदि सामान चोरी किया था। अभियुक्तों ने बताया कि उनकी गैंग सात सदस्य हैं। इनमें चार सदस्य बीते रोज ग्वालियर में पकड़े गए हैं। इसी गैंग द्वारा एमपी, यूपी और राजस्थान में बाइक चोरी, लूट, जेवरात आदि वारदातों को अंजाम देता है। इसमें हार्ड क्रिमिनल इमरान उर्फ इम्मू है। इस पर 15 हजार का इनाम भी है।

jhansi

यह माल हुआ बरामद

अपाचे ब्लैक कलर बिना नंबर प्लेट, हीरो होण्डा प्रो काली हरी सफेद कलर, मोटर साइकिल प्रो ब्लैक, मोटर साइकिल अपाचे, सोने की चार चूड़ी, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक सोने का हार व अन्य सामग्री बरामद की है।

यह पढ़ें....क्या क्या बिकेगा: बजट 2021 में सरकारी सेल, विनिवेश से जुटाए जाएंगे इतने रुपये

इस टीम को मिली सफलता

सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक देवेश कुमार सिंह, ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी अजय भदौरिया, उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह, मुख्य आरक्षी सदानन्द सिंह, आरक्षक शीलेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक अंकित राज, आरक्षक विक्रम सिंह, राजकुमार, अमित कुमार शामिल रहे है।

रिपोर्टर बी के कुशवाहा

suman

suman

Next Story