×

झांसी: भोले की बारात में झूमकर नाचे बाराती, शिवालयों में भी उमड़ी भीड़

महाशिवरात्रि के पर्व पर गुरुवार को जनपद के तमाम शिव मंदिरों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे दिन शिवालय परिसर हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहे।

Monika
Published on: 11 March 2021 8:28 PM IST
झांसी: भोले की बारात में झूमकर नाचे बाराती, शिवालयों में भी उमड़ी भीड़
X
शिवरात्रि पर भक्ति गीतों से सराबोर दिखे लोग

झांसी: महाशिवरात्रि के पर्व पर गुरुवार को जनपद के तमाम शिव मंदिरों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे दिन शिवालय परिसर हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहे। भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए गुरुवार सुबह से ही शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने लगी थी। सभी भगवान शिव के दर्शन व पूजन के लिए उतावले नजर आए। कतारबद्ध होकर खड़े श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार श्रद्धा व विश्वास के साथ करते रहे।

महाकालेश्वर मंदिर पर मेले का आयोजन

श्रद्धालुओं की कतार में बोल-बम व हर-हर महादेव के नारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा। महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर पर मेले का भी आयोजन किया गया था। इसके साथ ही नगर के सिद्धेश्वर मंदिर, पानी वाली धर्मशाला, फूटा चौपड़ा, हजारिया महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों पर भी आस्था का समुन्दर हिलोरे ले रहा था। शिव मंदिरों पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या दर्शन- पूजन अधिक करते नजर आयी। महाकालेश्वर राजा बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में बाहर बड़ागांव गेट सुंदरपुरी का बाग स्थित महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर से महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल राजा बाबा की बारात निकाली गई। इसका शुभारंभ पूर्व विधायक बृजेंद्र व्यास एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने पूजन अर्चन एवं आरती तिलक कर किया।

महाशिवरात्रि

महाकाल का फूलों से भव्य श्रृंगार

बारात में डीजे के साथ भूत प्रेत राजा महाराजा घोड़ों पर सवार एवं 251 महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर मंगल कलश रखकर चल रही थी। बारात में घोड़ों की बग्गी पर ब्रह्मा विष्णु एवं गणेश के स्वरूप विराजमान थे। साथ ही महाकाल राजा बाबा का फूलों से भव्य श्रृंगार कर सजा शिवलिंग आकर्षण का केंद्र बना रहा। बैंड बाजों के साथ बग्गी पर दूल्हा बने भगवान भोलेनाथ एवं नंदी विराजमान थे बरात में श्रद्धालु गढ़ युवा डीजे भजन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। बारात में अजीत राय, राजेश पुरोहित, संजीव शर्मा, रमेश त्रिपाठी, विजय दीक्षित, राघव वर्मा, जमुना साहू, अंकित राय, बृजनंदन कुशवाहा, विशाल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में आभार मुख्य संयोजक अजीत राय ने व्यक्त किया।

महाशिवरात्रि

ये भी पढ़ें : ट्रकों की टक्करः ड्राइवर की मौत, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा

शिवरात्रि पर्व पर किया अखण्ड रामायण पाठ व अभिषेक

जनचेतना युवा समिति व यंग्स अग्रवाल मारवाड़ी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंघल द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कचहरी स्थित शिव परिवार हनुमान मंदिर सीजेएम परिसर में भव्य अभिषेक किया गया। 12 मार्च को हवन पूजन एवं प्रसाद के साथ संपन्न होगा। रानी महल स्थित श्री बिट्ठल नाथ मंदिर एवं झरना गेट स्थित रामदूत संकट मोचन हनुमान मंदिर पर शिवजी का भव्य श्रृंगार फूल बंगला व प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर रमेश चंद्र स्वर्णकार, रमेश चंद्र सराफ, ओम प्रकाश अग्रवाल, नारायण दास तिवारी, अरुण पचौरी, श्रीमती विमला देवी अग्रवाल, पी डी तिवारी, राजेश अग्रवाल, प्रणय श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुशवाहा, नीतिन अग्रवाल, संजय कंचन, जगदीश प्रसाद, श्रीमती अल्का सिंघल, राजीव गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बी के कुशवाहा

ये भी पढ़ें: मनकामेश्वर मंदिर में महंत देव्या गिरि, किया शिवोहम और रुद्राष्टकम् का विमोचन

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story