×

आत्मनिर्भर रोजगार अभियान के मौके पर PM मोदी ने की श्रमिकों से बात

कार्यक्रम में श्रमिक दीपू ग्राम बर्ध विकासखण्ड डकोर से प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया गया।

Aradhya Tripathi
Published on: 26 Jun 2020 3:07 PM GMT
आत्मनिर्भर रोजगार अभियान के मौके पर PM मोदी ने की श्रमिकों से बात
X

झांसी: प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद जालौन ग्राम बरहा विकासखण्ड डकोर तहसील उरई में श्रमिकों से सीधा संवाद किया गया।

प्रधानमंत्री ने की श्रमिकों से बात

इस कार्यक्रम में तीन श्रमिकों जिसमें दीपू, नितिन कुमार एवं अमरेन्द्र को संवाद हेतु चयनित किया गया था। जिसमें श्रमिक दीपू ग्राम बर्ध विकासखण्ड डकोर से प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा प्रवासी श्रमिक दीपू से संवाद करते हुये पूछा कि इसके पहले आप कहां पर तथा क्या काम कर रहे थे, जिस पर श्रमिक दीपू द्वारा बताया गया कि अपने गांव आने से पूर्व मैं हैदराबाद में अल्मोनियम शीट औद्योगिक इकाई में अल्मोनियम शीट बनाने का कार्य कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- कानपुर शेल्टर होम केस: यूपी सरकार ने जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार को किया सस्पेंड

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते मै वहां काम छोड़कर घर वापिस आ गया और एक माह बाद मुझे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे में कार्य करने का अवसर मिला। जिसमें पुलिया निर्माण का कार्य कर रहा हूं। मुझे इसमें अच्छा पैसा मिल रहा है। और मैं और मेरा परिवार बहुत ही खुशहाल जीवन यापन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा बताया गया कि बुन्देलखण्ड ऐक्सप्रेस वे निर्माण से बुन्देलखण्ड का विकास होगा। जिससे यहां अनेक प्रकार की योजनाये संचालित होगी तथा यहां के लोगो को रोजगार का अवसर मिलेगा।

अधिकारी व विधायक-सांसद रहे मौजूद

इस अवसर पर सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा, विधायक उरई गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह, बुन्देलखण्ड ऐक्सप्रेस वे से जुड़े अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- सामने आया अजीबोगरीब मामला, घूम जाएगा दिमाग, केस दर्ज

प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम के शुभारंभ के सीधे प्रसारण में मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा, जेडीसी चंद्रशेखर शुक्ला ने झाँसी आयुक्त कार्यालय से प्रतिभाग किया।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट कल- जिलाधिकारी

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम दिनांक 27 जून 2020 दोपहर 12:00 बजे घोषित किया जाएगा। यह जानकारी जिला अधिकारी आंद्रा वामसी ने देते हुए कहा कि दिनांक 27 जून 2020 को दोपहर 12:00 बजे उपमुख्यमंत्री दिनेश कुमार शर्मा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जिसमें यूपी बोर्ड 2020, 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- अभी-अभी बैंकों के नियमों में हुए ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण ज्यादातर चैनलों द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त 10वीं व 12वीं परीक्षा के प्रतिभागियों के अभिभावकों बच्चों व शिक्षकों सहित अन्य जनमानस से अपील करते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम का सीधा प्रसारण अवश्य देखें और बच्चों का मनोबल बढ़ाएं।

रिपोर्ट- बी के कुशवाहा

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story