×

पंचायत चुनावः मोर्चे पर तैयार झांसी पहुंची, इनके लिए जारी होगा रेडकार्ड

पंचायत चुनाव के लिए भले ही अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन झाँसी पुलिस ने इन चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने की कवायद अभी से शुरु कर दी है। पुलिस ने चुनाव से पहले उन सभी लोगों को पाबंद करने का फैसला किया है जिनसे चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका है।

Monika
Published on: 1 March 2021 9:24 PM IST
पंचायत चुनावः मोर्चे पर तैयार झांसी पहुंची, इनके लिए जारी होगा रेडकार्ड
X
पंचायत चुनाव में मिलेगा रेडकॉर्ड, ऐसे होगी पहचान

झाँसी: पंचायत चुनाव के लिए भले ही अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन झाँसी पुलिस ने इन चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने की कवायद अभी से शुरु कर दी है। पुलिस ने चुनाव से पहले उन सभी लोगों को पाबंद करने का फैसला किया है जिनसे चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका है। पुलिस पूरे जिले में अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी चौकी प्रभारियों और थाना प्रभारियों को अराजक तत्वों का डाटा तैयार करने को कहा गया है। इसके साथ ही उन लोगों को भी चिन्हित करने को कहा गया है जो चुनाव को प्रभावित करने के लिए ओछी हरकत कर सकते हैं। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही इस अभियान के दौरान चिन्हित किए सभी लोगों को सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत नोटिस जारी पाबंद कर दिया जाएगा। वहीं नोटिस मिलने के बाद इन सभी लोगों को अपने इलाके के एसडीएम कार्यालय में हाजिर होकर चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने का शपथ पत्र देते हुए मुचलका भरेंगे। वहीं चुनाव के दौरान जो लोग गड़बड़ी करते पाए जाएंगे, उन्हें पुलिस की ओर से रेडकार्ड दिया जाएगा।

पांच हजार से अधिक लोग होंगे पाबंद

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका के तहत करीब पांच हजार लोगों को पाबंद किया जाएगा। इनमें से करीब चार हजार लोग पुलिस अधीक्षक देहात के क्षेत्र में हैं, बल्कि बाकी लोग पुलिस अधीक्षक नगर के क्षेत्र में निवास करते हैँ। चूंकि पंचायत चुनाव देहात क्षेत्र में ही होने हैं, इसलिए पुलिस इस क्षेत्र के सभी अराजक तत्वों को इस श्रेणी में पाबंद करने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें : औरैया: DM ने 72 दिव्यांग बच्चों को बांटे सहायक उपकरण, खिल उठे चेहरे

मतदान को प्रभावित करने वालों पर होगी नजर

पुलिस जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के चुनाव में उतर रहे लोगों और उनसे जुड़े लोगों पर नजर बनाए हुए हैं। खासतौर पर पुलिस उन लोगों की अभी से निगरानी करने जा रही है जो अपने उम्मीदवार के समर्थन में मतदाताओं को डरा धमका सकते हैं। एसपी देहात नैपाल सिंह कहते हैं कि चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने की कवायद शुरु हो गई है। जिले भर में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे सभी लोगों को पाबंद किया जाएगा।

रिपोर्ट- बी के कुश्वाहा

ये भी पढ़ें : BJP सांसद बोले- राहुल के नक्शे कदम पर चल रहे अखिलेश, पढ़ें अयोध्या की बड़ी खबरें



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story