×

अब छुटभैया अराजक तत्वों की खैर नहीं, हर थाने में बनाई गई मोबाइल पार्टी

अब छुटभैया जैसे अराजकतत्वों की खैर नहीं रहेगी क्योंकि हर थाने में तीन मोबाइल पार्टियां बनाई गई हैं। ये पार्टियां संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करते नजर आयेंगी।

Newstrack
Published on: 28 Aug 2020 11:49 PM IST
अब छुटभैया अराजक तत्वों की खैर नहीं, हर थाने में बनाई गई मोबाइल पार्टी
X
अब छुटभैया अराजक तत्वों की खैर नहीं, हर थाने में बनाई गई मोबाइल पार्टी

झाँसी: लॉकडाउन के दौरान अब छुटभैया जैसे अराजकतत्वों की खैर नहीं रहेगी क्योंकि हर थाने में तीन मोबाइल पार्टियां बनाई गई हैं। यह पार्टियां अतिसंवेदनशील और संवेदनशील जैसे इलाकों में भ्रमण करते नजर आएगी। मौका मिलते ही टीमें मौके पर पहुंचकर अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके लिए इन टीमों को निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह जेल से रिहा, HC ने दिया था ये आदेश

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 54 घंटे का लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 54 घंटे का लॉकडाउन किया जा रहा है। इसके लिए शनिवार और रविवार चुना गया है। इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक चार पहिया और दुपहिया वाहनों से घूमते नजर आते हैं। उन्हें लॉकडाउन की किसी प्रकार की चिंता नहीं है। इसके मद्देनजर एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश के तहत शहर व देहात सर्किल के प्रत्येक थाने में तीन-तीन मोबाइल पार्टियां बनाई गई है। एक मोबाइल पार्टी में दो दारोगा और चार सिपाहियों का रखा गया है।

संवेदनशील इलाकों का भ्रमण

इस संबंध में एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि मोबाइल पार्टी हर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अतिसंवेदनशील और संवेदनशील इलाकों का भ्रमण करेगी। इन इलाकों में संदिग्ध लोगों की तलाश करेगी। सूचना मिलते ही वह दबिश देकर गिरफ्तार भी करेगी। इस सबके लिए जनता का सहयोग जरुरी होना चाहिए। उनका कहना है कि बाहरी बदमाश मोहल्ले में आकर वारदात करते हैं। वारदात करने के बाद रफू चक्कर हो जाते हैं मगर पता नहीं चलता है कि यह वारदात किन लोगों ने की है। बाद में जब पता चलता है कि यह बदमाश कुछ दिनों पहले इस मोहल्ले में देखा गया था। ऐसे बदमाशों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: दारोगा को लगी गोलीः यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

एसपी सिटी का कहना है कि गुरुवार और शुक्रवार को शहर क्षेत्र में बाइक बैठकर मोबाइल पार्टियों को चेक किया गया। साथ ही इन पार्टियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उनका कहना है कि बीट बनाकर मोबाइल दस्ते भी बनेंगे। यह दस्ते अपने-अपने बीट में जाकर गोपनीय सूचना इकट्ठा करेंगे। एसपी सिटी का कहना है कि सड़क पर यातातायत पुलिस चेकिंग करेगी। शराब पीकर और तेज गति में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिटी का कहना है कि मोबाइल पार्टियों को हिदायत दी गई है कि कार्रवाई के दौरान नशे में गाड़ी दौड़ाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करें। इसके अलावा मोबाइल पार्टी भी लगातार पेट्रोलिंग करेंगी। उनका कहना है कि जिले के ऐसे मिश्रित आबादी वाले इलाकों को चिन्हित कर लिया गया, जहां शांति भंग होने की आशंका है।

रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: एक्शन में यूपी पुलिस: आबकारी टीम के साथ छापेमारी, जमीन से खोद निकाला ये…

Newstrack

Newstrack

Next Story