×

माल लदान में इस मंडल ने बनाया कीर्तिमान, अर्जित किया 61.47 करोड़ रुपए का राजस्व

विशेष तौर पर माह सितम्बर 2020 में मंडल द्वारा 10516 वैगन पर लगभग 06 लाख टन माल लदान करते हुए 61.47 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जन किया गया।

Newstrack
Published on: 1 Oct 2020 3:44 PM GMT
माल लदान में इस मंडल ने बनाया कीर्तिमान, अर्जित किया 61.47 करोड़ रुपए का राजस्व
X
विशेष तौर पर माह सितम्बर 2020 में मंडल द्वारा 10516 वैगन पर लगभग 06 लाख टन माल लदान करते हुए 61.47 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जन किया गया। यह प्रदर्शन पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 के माह सितम्बर में लदान किये गए 9480 वैगनों से 11 प्रतिशत, 5.31 लाख टन माल लदान से 12 प्रतिशत तथा पिछले वर्ष अर्जित 51.66 करोड़ राजस्व से 19 प्रतिशत अधिक रहा।

झाँसी: झाँसी मंडल कोविड-19 के दौरान विषम परिस्थितियों के बावजूद मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन में निरन्‍तर उपलब्धियों की नई सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है। विशेष तौर पर माह सितम्बर 2020 में मंडल द्वारा 10516 वैगन पर लगभग 06 लाख टन माल लदान करते हुए 61.47 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जन किया गया। यह प्रदर्शन पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 के माह सितम्बर में लदान किये गए 9480 वैगनों से 11 प्रतिशत, 5.31 लाख टन माल लदान से 12 प्रतिशत तथा पिछले वर्ष अर्जित 51.66 करोड़ राजस्व से 19 प्रतिशत अधिक रहा।

मंडल ने माल लदान में स्थापित किए नए लक्ष्य

इस प्रकार मंडल ने माल लदान एवं राजस्‍व अर्जन के लक्ष्‍यों को पीछे छोड़ कर नये कीर्तिमान स्‍थापित किये। मंडल की यह उपलब्धि इस संदर्भ में और अधिक उल्‍लेखनीय हो जाती है कि इस मंडल रेल के परिधि में रेलवे की माल लदान में मुख्‍य योगदान करने वाले प्राकृतिक संसाधन जैसे कोयला या लौह अयस्‍क आदि नहीं पाये जाते हैं। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित के नेतृत्व व सक्रिय प्रयासों का ही प्रतिफल है कि वर्तमान ग्राहकों द्वारा प्रेरित होकर अधिक माल लदान किया गया।

ये भी पढ़ें- मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Jhansi Rail Division माल लदान में झांसी मंडल ने रचा कीर्तिमान (फाइल फोटो)

झाँसी मंडल का माल लदान में लक्ष्‍यों को पार करना इस परिक्षेत्र की अर्थव्‍यवस्‍था के लिये अच्‍छा संकेत है एवं यह दिखाता है कि अत्‍यधिक प्रतिस्‍पर्धा वाले इस सेगमेंट में झाँसी मंडल प्रगति पर निरन्तर अग्रसर है। गाड़ी सं 02293/02294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज दुरंतो स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 02 दिन) का संचालन होगा। गाडी सं- 02293 का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज के मध्य 02 अक्तूबर 20 से (प्रत्येक सोमवार तथा शुक्रवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा तथा गाडी संख्या 02294, 03 अक्तूबर 20 से (प्रत्येक मंगलवार तथा शनिवार) प्रयागराज से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी। गाड़ी सं 02293/02294 दुरंतो स्पेशल (सप्ताह में 02 दिन) की समय-सारणी व ठहराव दिए गए हैं।

इन गाड़ियों का हो रहा संचालन

Jhansi Rail Division माल लदान में झांसी मंडल ने रचा कीर्तिमान (फाइल फोटो)

वहीं, गाड़ी सं 02129/02130 लोकमान्य तिलक ट.-प्रयागराज के मध्य स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 02 दिन) का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02129 का संचालन लोकमान्य तिलक ट. से प्रयागराज के मध्य 04 अक्तूबर 20 से (प्रत्येक मंगलवार तथा रविवार) अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी तथा गाड़ी संख्या 02130, 05 अक्तूबर 20 से (प्रत्येक बुधवार तथा सोमवार) प्रयागराज से लोकमान्य तिलक ट.के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी -:गाड़ी सं 02129/30 लोकमान्य तिलक-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 02 दिन) की समय-सारणी व ठहराव दिया गया।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: सभी स्कूलों-आगनबाड़ी केंद्रों पर निर्देश जारी, 100 दिनों में होगी ये व्यवस्था

उधर, गाड़ी सं. 02589/02590 गोरखपुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस गाड़ी (साप्ताहिक) – गोरखपुर से - गाड़ी सं. 02589, प्रत्येक मंगलवार 06 अक्तूबर 20 से अगले निर्देश तक चलेगी। सिकंदराबाद से- गाड़ी सं. 02590, प्रत्येक रविवार 06 अक्तूबर 20 से अगले निर्देश तक चलेगी। गाड़ी संरचना- एसएलआर /डी -02, सामान्य श्रेणी -04, पैंट्री कार-01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी -01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी -04, स्लीपर श्रेणी -11 शामिल होंगे।

रिपोर्ट- बी के कुशवाहा

Newstrack

Newstrack

Next Story