×

मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश नारायण सिंह के अनुसार मृतक प्रॉपर्टी डीलर का नाम आशीष बंसल (४८)निवासी  ग्रेटर नोएडा है। आशीष पहले मेरठ के थानी टीपी नगर क्षेत्र में रहते थे।

Suman  Mishra
Published on: 1 Oct 2020 8:59 PM IST
मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
X
नोएडा निवासी प्रॉपर्टी डीलर ने होटल में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में आज रेलवे रोड स्थित एक होटल में नोएडा निवासी प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर कथित रुप से आत्महत्या कर ली। घटना से होटल स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर एएसपी कैंट इरज राजा फॉरेंसिक टीम और फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

मृतक प्रॉपर्टी डीलर का नाम आशीष बंसल

पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश नारायण सिंह के अनुसार मृतक प्रॉपर्टी डीलर का नाम आशीष बंसल (४८)निवासी ग्रेटर नोएडा है। आशीष पहले मेरठ के थानी टीपी नगर क्षेत्र में रहते थे। करीब चार साल पहले मेरठ की अपनी प्रापर्टी बेचकर कर ग्रेटर नोएडा में जाकर बस गए थे। पुलिस अधीक्षक नगर के अनुसार आशीष सिग्नेचर होटल में कमरा नंबर 106 में रुके हुए थे।

यह पढ़ें....वाह कलेक्टर साहब! कर्जदार किसान की मौत पर बेतुकी सफाई, बोले- ‘मृत’ पत्नी वजह

आशीष की 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल बरामद

आज दोपहर होटल मालिक गगन गोयल ने आशीष के मोबाइल पर कॉल की। कॉल रिसीव नहीं होने पर होटल का एक कर्मचारी आशीष के कमरे में पहुंचा। जहां आशीष का खून से लथपथ शव पड़ा था। कमरे में आशीष की 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई। वहीं उनकी कनपटी में मारी गई गोली दीवार में धंसी मिली।

poliice आत्महत्या मेरठ, सोशल मीडिया से फोटो

पुलिस को सल्फास की गोलियां भी बरामद

आशीष के तकिए के नीचे पुलिस को सल्फास की गोलियां भी बरामद हुईं। आशीष अक्सर बागपत रोड स्थित सिग्नेचर होटल में आते रहते थे। बताया जाता है होटल के मालिक गगन गोयल आशीष के रिश्तेदार हैं।

यह पढ़ें...राहुल-प्रियंका से अभद्रताः भड़के कांग्रेसी, बोले- सीएम योगी के इशारे पर हुआ ये सब

पुलिस अधीक्षक नगर ने पुलिस की प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि मृतक पर काफी देनदारी थी। पुलिस अधीक्षक नगर के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। उधर,घटनास्थल थाना क्षेत्र परतापुर की पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके मेरठ आने पर उनसे भी घटना के बारे में जानकारी ली जाएगी।

रिपोर्टर सुशील कुमार,मेरठ

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story