×

शाबाश झांसी रेल मंडलः लगातार बेहतरीन प्रदर्शन, जुलाई माह में भी अव्वल

कोरोना संकट के दौरान भी झाँसी मंडल कार्मिक विभाग (वाणिज्य अनुभाग) द्वारा सभी कार्य समयबद्ध तरीके से किये जा रहे हैं, जैसे वाणिज्य विभाग की सभी लंबित पदोन्नति सूचियाँ - वाणिज्य क्लर्क, टिकट चैकिंग, आरक्षण लिपिक आदि सभी को योग्यतानुसार पदोन्नित किया गया है।

Newstrack
Published on: 6 Aug 2020 7:58 AM GMT
शाबाश झांसी रेल मंडलः लगातार बेहतरीन प्रदर्शन, जुलाई माह में भी अव्वल
X
jhansi station

झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार के नेतृत्व में झाँसी मंडल द्वारा माह जुलाई में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया गया है। कोरोना संकट के दौरान भी झाँसी मंडल कार्मिक विभाग (वाणिज्य अनुभाग) द्वारा सभी कार्य समयबद्ध तरीके से किये जा रहे हैं, जैसे वाणिज्य विभाग की सभी लंबित पदोन्नति सूचियाँ - वाणिज्य क्लर्क, टिकट चैकिंग, आरक्षण लिपिक आदि सभी को योग्यतानुसार पदोन्नित किया गया है।

बौखलाए सूरज पंचोलीः खुदकुशी की ओर ढकेलने का आरोप, सुशांत सुसाइड केस

चयन कैलेंडर को शत – प्रतिशत पूर्ण किया जा गया

jhansi district

वाणिज्य कर्मचारी सम्बंधित वरीयता सूची जुलाई माह तक अप टू डेट की जा चुकी है। वाणिज्य कर्मचारियों से सम्बंधित एक भी शिकायत कार्मिक अनुभाग के पास लंबित नहीं है। चयन कैलेंडर को शत – प्रतिशत पूर्ण किया जा गया है। कार्मिक शाखा के पास किसी भी कोर्ट केस का प्रतिउत्तर लंबित नहीं है, अतः वर्तमान में वाणिज्य कर्मचारियों सम्बंधित कोई भी कोर्ट केस लंबित नहीं है। उक्त सभी कार्यों के पूर्ण करने में श्री प्रतीक मजूमदार मुख्य कार्यालय अधीक्षक (वाणिज्य) द्वारा विशेष योगदान दिया गया है।

इस अभूतपूर्व दृश्य की वर्षों से थी प्रतीक्षा, स्वतंत्रदेव का रहा ये रिएक्शन

स्वस्थ्य का भी पूर्ण ध्यान रखा जा रहा

jhansi station sanitization

उक्त सभी कार्य लॉकडाउन अवधि तथा हाल ही में पूर्ण किये गए हैं। इसके अतिरिक्त कोरोना संकट के दृष्टीगत कार्मिक विभाग में कर्मचारियों से कार्य लेने के साथ-साथ उनके स्वस्थ्य का भी पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है। एंट्री पॉइंट पर एक कर्मी नियुक्त किया गया है जो की आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर उसके हाथों व पेपर्स आदि को सैनीटाईज़ करने के उपरान्त ही प्रवेश दिया जा रहा है । कार्यालय में अधिकतर कर्मियों से वर्क फ्रॉम होम के तहत कार्य लिया जा रहा है तथा शेष व्यक्तियों को एक दिन छोड़ अगले दिन बुलाया जा रहा है।

मंडल में 800 अभ्यर्थियों की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी

मंडल में 800 अभ्यर्थियों की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है, जिनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि कार्य मंडल के जूनियर इंस्टिट्यूट स्थित बुंदेलखंड क्लब में किया जा रहा है। यहाँ पर प्रतिदिन 10-15 अभ्यर्थियों को आमंत्रित कर उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं। यह कार्य योजनाबद्ध तरीके से कोरोना संकट के मद्देनज़र पूर्ण साव्धानियों सहित किया जा रहा है।

रिपोर्टर- बी के कुशवाहा, झाँसी

भूकंप से कांपे लोग: जोरदार झटकों से उथल-पुथल, इधर-उधर भागे सभी

Newstrack

Newstrack

Next Story