TRENDING TAGS :
झांसी: चंद्रपाल सिंह बोले, सड़क से संसद तक आंदोलन करने को तैयार है सपा
किसान विरोधी कानून के खिलाफ समाजवादी पार्टी लामबंद हो गई है। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे। पहुंचने के लिए बैलगाड़ी का इस्तेमाल किया गया।
झाँसी: किसान विरोधी कानून के खिलाफ समाजवादी पार्टी लामबंद हो गई है। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे। पहुंचने के लिए बैलगाड़ी का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान बताया गया कि किसान विरोधी कानून को विपक्ष के विरोध के बाद लागू किया जा रहा है, जिसके विरोध में दिल्ली और आसपास के एरिया को किसानों ने घेर लिया है।
समाजवादी पार्टी इलाइट चौराहे से बैलगाड़ी जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे, इस दौरान रास्ते में वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोलते हुए नारेबाजी की। प्रशासन ने बीच-बीच में जुलूस को रोकने का प्रयास भी किया लेकिन सफल नहीं हो सके। सपा नेता चंद्रपाल यादव ने ने कहा कि समाजवादी पार्टी खेत-खलियान और गांव, गरीब, किसानों की पार्टी है।
मोदी सरकार कर रही अत्याचार
देश की मोदी सरकार किसानों के साथ अन्याय और अत्याचार कर रही है किसानों के खिलाफ काला कानून लाकर देश के अन्नदाताओं को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और किसानों के आन्दोलन को पूरा समर्थन रहेगी और यदि जरूरत पड़ी तो समाजवादी पार्टी किसानों की लड़ाई को सड़क से संसद तक लड़ने को भी तैयार है।
ये भी पढ़ें: अपराध का गढ़ गाजीपुर: बदमाशों के हौसले बुलंद, भूतपूर्व सैनिक की कर दी हत्या
सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
इस दौरान विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि आरपी निरंजन, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाल, वरिष्ठ नेता जुगल किशोर कुशवाहा, पूर्व मंत्री अजय सूद, वरिष्ठ नेता चंद्रप्रकाश मिश्रा, यशेंद्र राजपूत, प्रितपाल सिंह यादव दाऊ, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष दीपाली रायकवार, अमित बंटी खटीक, पूर्व सभासद अमित कुशवाहा, यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह यादव, प्रेम बाल्मिक, बुंदेलखंड महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मानसिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष विजय झांसिया, पूर्व सभासद सत्येंद्र पुरी, संजय पाल, पंडित ऋषभ पाठक, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष रायकवार, पूर्व सभासद विकास यादव रिंटू,
ये भी पढ़ें: अखिलेश पर बरसे सिद्धार्थ नाथ सिंह, कहा हीरो-हिरोइनों के नृत्य का आनंद लेते रहे
हीरेंद्र यादव, राहुल चक्रवर्ती, भाऊ देव सिंह, हनीफ मंसूरी, आनंद यादव, अमजद मंसूरी, राजेश यादव, मोहम्मद फारुख शेख, सैयद अली, राहुल महालया, मोहम्मद सद्दाम, आशीष पटेल, जाहिद मंसूरी, नरेंद्र श्रीवास, पंडित राहुल मिश्रा, दीपक यादव, सुनीता कुशवाहा, सबीना सिद्दीकी, पुष्पा शिवहरे, अनीता सोनी, शोभा कुशवाहा, रवि पाल यादव, विजय पहाड़िया, उमेश महाराज, अयान अली हाशमी, राहत आब्दी, रोशन राजा, अनूप गुर्जर, समीर खान, देवेंद्र यादव, प्रकाश यादव एडवोकेट, जितेंद्र यादव टोड़ी, लकी खान, अबरार अली, लाली माते, पंकज साहू, कुणाल अहिरवार, नीलू यादव, संदीप यादव एड, प्रशांत वर्मा, सिंकू यादव, रोहित यादव पारीछा, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रवक्ता शकील खान ने किया अंत में सभी का आभार पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रतिपाल सिंह यादव ने व्यक्त किया। किसान बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में शुरू किए गए किसान यात्रा आंदोलन के तहत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व विधान परिषद सदस्य तिलकचंद्र अहिरवार को पुलिस ने घर में ही नजरबंद कर दिया।