×

अनोखी श्रद्धांजलिः देश की हीरो की कहानी मेंहदी से हाथों पर उकेर ली

अभाविप के कानपुर प्रान्त की उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता के नेतृत्व में छात्रा कार्यकर्तायों ने झाँसी किले पर रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान को याद किया।

Rahul Joy
Published on: 18 Jun 2020 7:24 PM IST
अनोखी श्रद्धांजलिः देश की हीरो की कहानी मेंहदी से हाथों पर उकेर ली
X
mehandi on hands

झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ई छात्रा इकाई द्वारा आज वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर रानी की छवि और किले की प्राचीर को मेंहदी के द्वारा अपने हाथों पर उतार कर श्रंद्धांजलि दी। अभाविप के कानपुर प्रान्त की उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता के नेतृत्व में छात्रा कार्यकर्तायों ने झाँसी किले पर रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान को याद किया।

चीनी उत्पादों का करें बहिष्कार

इस अवसर पर अंजू गुप्ता ने कहा की जिस प्रकार रानी ने अपने प्राण रहते अंग्रेजों को झाँसी नहीं देने का संकल्प लिया आज फिर चीन के कारण ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं। सेना तो सीमा पर चीन को कड़ा जवाब दे ही रही है हमारी भी जिम्मेदारी है की हम चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर चीन को आर्थिक नुकसान पहुंचाए। उन्होंने कहा की आज रानी लक्ष्मी बाई को उचित श्रंद्धांजलि यही है की हम चीनी सामान के बहिस्कार और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लें।

इस अवसर पर जया श्रीवास्तव, संजली कुशवाहा, साक्षी कुमारी, संजना, पूर्वी, सिमरन, रिया, निशा कुशवाहा, प्रेरणा, उर्वशी, अंजलि कुशवाहा, रश्मि, मोहिनी कुशवाहा, राखी कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

विश्व कप था फिक्स: पूर्व खेल मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप, मचा हड़कंप

वीरांगना लक्ष्मी बाई को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

बुंदेलखंड जन शिक्षा समाज उत्थान समिति केंद्रीय कार्यालय में महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। समिति के अध्यक्ष तरुण अरोड़ा, नगर निगम के पार्षद नरेंद्र नामदेव , समिति के पदाधिकारी नीरज पाल, गोपाल रावत , महेश शिवहरे,उत्तम कुशवाहा, अमित मिश्रा , वरुण कुमार ने वीरांगना लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं, चीन के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए वीर भारतीय सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक झांसी के तत्वधान में भारत माता की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की 162 वी बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें भाव भाविनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि डॉ मधु पाल सिंह जिला अध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक झांसी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

इस अवसर पर उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका पूरा जीवन भारत माता की सेवा मैं समर्पित रहा उनका जीवन संघर्षमय रहा। उन्होंने देश के खातिर अपना बलिदान देकर पूरे विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाया। उन्होंने सिर्फ 29 साल की उम्र में अंग्रेज साम्राज्य की सेना से युद्ध किया और रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हुई उनकी माता भागीरथी बाई एक सुसंस्कृत बुद्धिमान और धर्म निष्ठा स्वभाव की धनी थी। वह भी शीघ्र स्वर्गवासी हो गई थी रानी लक्ष्मीबाई ने मैं अपने को बचपन से उभार कर इतना बड़ा संघर्ष का मार्ग तय किया, उनका विवाह झाँसी के राजा गंगाधर राव के साथ हुआ, लेकिन उनकी मृत्यु भी जल्दी हो गई थी। ब्रितानी राज ने अपनी राज्य हड़प नीति के तहत उनके पुत्र दामोदर राव के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर कर दिया और झाँसी छोड़ने की भी हिदायत दी|

इस अवसर पर प्रदीप रायकवार, रमन दास, वीरेंद्र ठाकुर, रणधीर सिंह, संजीव राजावत, कुलदीप, संदीप परिहार, फरहाद खान, अजय चंदेल, योगेंद्र यादव, जीतू पाल, रितेश भारद्वाज, शुभम शर्मा, अमर नामदेव, देवेंद्र सेंगर, प्रमोद कुमार, हनुमान दास, एंडी कुशवाहा, शिवम राजा, प्रिंस राजा, शिवराज परमार, अजय सिंह, गौरव कुशवाहा, पीयूष ठाकुर, दीपक सोनी, गौरव साहू आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- बी के कुशवाहा, झाँसी

चीन का बहिष्कारः इस समाजवादी नेता ने की चीनी कंपनियों के ठेके रद करने की मांग

Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story