×

रेलवे को लाखों का नुकसान, लोग रिजर्वेशन से ज्यादा करा रहे ये काम

एक जून से ठप्प पड़ी ट्रेन फिर से स्टार्ट हो गई है। इसके लिए नए सिरे से आरक्षण शुरु किए गए तो रेलवे ने 22 मार्च से 30 जून तक पहले से बुक हो चुके सभी रेल टिकट कैंसिल कर दिए हैं।

Roshni Khan
Published on: 10 Jun 2020 3:16 PM IST
रेलवे को लाखों का नुकसान, लोग रिजर्वेशन से ज्यादा करा रहे ये काम
X

झांसी: एक जून से ठप्प पड़ी ट्रेन फिर से स्टार्ट हो गई है। इसके लिए नए सिरे से आरक्षण शुरु किए गए तो रेलवे ने 22 मार्च से 30 जून तक पहले से बुक हो चुके सभी रेल टिकट कैंसिल कर दिए हैं। अब रिजर्वेशन काउंटर खुले हैं तो यात्री रिफंड के लिए भी पहुंचने लगे हैं।

22 मई को काउंटर खुलते ही रिफंड लेने वालों की लाइन लग गई

हालांकि 22 मई को काउंटर खुलते ही रिफंड लेने वालों की लाइन लग गई थी। लेकिन किसी को रिफंड नहीं मिला क्योंकि रेलवे ने रिपंड के लिए 27 मई की तारीख अनाउंस किया हुआ था। अब रिफंड की शुरुआत हुई है तो झांसी और ग्वालियर रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन सेंटर पर टिकट की बुकिंग कम रिफंड लेने वाले ज्यादा पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान युद्ध को तैयार: कर रहा चीन की नकल, भारत को टक्कर देने की मची होड़

अलग से किया गया इंतजाम

रिजर्वेशन सेंटर पर आठ दिनों में ही इतने लोग पहुंच गए कि इतने दिन में रेलवे को बुकिंग से जितनी आमदनी हुई थी, उससे कहीं ज्यादा लौटाना पड़ा है। कई यात्री तो सुबह काउंटर खुलते ही रिफंड लेने पहुंच जा रहे हैं, तब तक बुकिंग नहीं होने से कैश की दिक्कत भी आने लगी है।

हालांकि रेलवे ने इसके लिए अलग से इंतजाम कर लिया है। दरअसल मई व जून की छुट्टियों के मद्देनजर यात्रियों ने 120 दिन पहले ही टिकट बुक करवा लिया था। इस बीच कोरोना का संक्रमण स्टार्ट हो गया और लॉकडाउन के चलते ट्रेन को बंद कर दिया गया। हालांकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था की है वे यात्रा की तारीख से छह महीने से अंदर रिफंड ले सकते हैं। बावजूद इसके लिए लोग टिकट को रिफंड लेने के लिए पहुंच जा रहे हैं।

आठ दिन में 76 लाख से अधिक का रिफंड

झांसी रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन सेंटर के काउंटर खोले गए हैं। यहां आठ दिन में केवल गिनती के यात्रियों ने टिकट बुक किए। लेकिन पिछले आठ दिन में जब से काउंटर रिफंड की शुरुआत हुई है। तब से झांसी में 30 लाख 29 हजार पांच सौ और ग्वालियर में 44 लाख 71 हजार 985 रुपये का टिकट लोगों ने कैंसिल करा दिया है। वहीं, आठ दिनों में महज झांसी में तीन लाख 54 हजार 180 रुपये व ग्वालियर में तीन लाख 66 हजार पांच सौ 55 रुपये का ही रेल टिकट बुक हुआ है।

झांसी और ग्वालियर में इतने टिकट बिके

झांसी में एक जून को 84 टिकट, 52315/-, 2 जून को 94 टिकट, 51065/-, 3 जून को 123 टिकट, 54405/-, 4 जून को 170 टिकट, 49750/-, 5 जून को 105 टिकट, 50435/-, 6 जून को 173 टिकट, 47250/-, सात जून को 64 टिकट, 16110/-, 8 जून को 107 टिकट, 32850/- रुपये के बिके हैं। इसी तरह ग्वालियर में 138 टिकट 55855/-, 517 टिकट 30255/-, 519 टिकट 80340/-, 505 टिकट 44135/-, 453 टिकट 45865/-, 359 टिकट 39000/-, 214 टिकट 23375/- व 358 टिकट 47730/- रुपयों के बिके हैं।

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल 448 केस, 245 लोग ठीक हुएः स्वास्थ्य विभाग

इतना हुआ रिफंड

झांसी में 979 टिकट का 508275/-, 1253 टिकट का 771745/-, 909 टिकट का 537210/-, 580 टिकट का 281265/-, 580 टिकट का 350540/-, 613 टिकट का 286700/-,186 टिकट का 95570/-, 534 टिकट का 198195/- व ग्वालियर में 1353 टिकट का 699935/-, 1385 टिकट का 745660/-, 1215 टिकट का 669300/-, 1186 टिकट का 604460/-, 977 टिकट का 648025/-, 856 टिकट का 576165/-, 364 टिकट का 207250/- व 519 टिकट का 321190/- रुपया वापस किया गया है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story