×

यूपी में मातम: कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुआ सिपाही, परिवार में शोक की लहर

इस बड़ी दुस्साहसिक घटना में मऊरानीपुर के मुहल्ला चौक दमेला निवासी सिपाही सुल्तान सिंह पुत्र हरप्रसाद सिंह वर्मा भी बदमाशों का सामना करते हुये शहीद हो गए।

Newstrack
Published on: 3 July 2020 9:08 AM GMT
यूपी में मातम: कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुआ सिपाही, परिवार में शोक की लहर
X

झाँसी: गत देर रात कानपुर में कुख्यात बदमाश विकास दुबे के निवास पर पुलिस और मौजूद बदमाशो में हुई मुठभेड़ में उच्च स्तर के पुलिस अधिकारी सहित 8 सिपाही बदमाशों की गोलियों से छलनी हो गए। इस बड़ी दुस्साहसिक घटना में मऊरानीपुर के मुहल्ला चौक दमेला निवासी सिपाही सुल्तान सिंह पुत्र हरप्रसाद सिंह वर्मा भी बदमाशों का सामना करते हुये शहीद हो गए। देर रात मिली सूचना पर पत्नी सहित परिजन कानपुर पहुंच गए हैं।

राजकीय सम्मान से दी जाएगी विदाई

मूल रूप से झाँसी के ग्राम बूढ़ा भोजला निवासी शहीद सिपाही सुल्तान का पार्थिव शरीर विभागीय औपचारिकता के बाद मऊरानीपुर लाया जाएगा या झाँसी अभी इसकी पुष्टि नही हुई। लेकिन मऊरानीपुर पुलिस प्रशासन ने राजकीय सम्मान के साथ वह पंच तत्व में विलीन करने की तैयारी अपनी ओर से कर ली है।

ये भी पढ़ें- हत्याओं से कांपा यूपी: अब प्रयागराज बना निशाना, हर तरफ पसरा मातम

इस मौके पर विभगीय आला अफसर भी मौजूद रहेंगे। इस घटना की खबर फैलते ही नगर में मातम छा गया। उनके निवास मुहल्ला चोक दमेला में उनके घर भारी संख्या में लोग पहुंच कर शोक जता रहे है।

बचपन से अपने नाना के साथ मऊरानीपुर में रहे

पूर्व पार्षद अशोक वर्मा के भांजे शहीद सिपाही सुल्तान सिंह वर्मा बचपन से मऊरानीपुर में अपने नाना स्व, मोती मेम्बर के पास रहे। यहीं उनकी शिच्छा दिच्छा हुई और सयोंग कि उनकी भर्ती भी यही से हुई। जानकारी देने तक माँ पिता एवं अन्य परिजन कानपुर पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ें- योगी को आया गुस्सा: अब नहीं बचेगा विकास दुबे, अधिकारियों को मिले ये सख्त आदेश

इधर घटना की जानकारी होने पर बरिष्ठ भाजपा नेता मोहन पुरवार,नरेंद्र दमेले,डॉ आशीष मिश्रा, रामलखन दुबे, वीरेंद्र, विनोद सहगल, अग्रवाल, पालिका अध्यछ हरिश्चंद्र आर्य सहित भारी संख्या में लोग शहीद सिपाही के मऊरानीपुर निबास पर एकत्रित हुये व शोक जताया।

रिपोर्ट- बी के कुशवाहा

Newstrack

Newstrack

Next Story