×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: सीमेंट कारोबारी के मुनीम से 19 लाख की लूट, आखिर कौन हैं ये आरोपी, तलाश जारी

Jhansi News: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सीपी मिशन कंपाउंड में रहने वाला अजय कुमार साहू सीमेंट व्यापारी हैं। उसके यहां सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास रहने वाला दीपेंद्र सिंह परमार मुनीम था। शनिवार की शाम मुनीम दीपेंद्र सिंह परमार कोंच जालौन से व्यापारी से तकादा करके 19 लाख रुपए लेकर झांसी आ रहा था।

B.K Kushwaha
Published on: 29 May 2023 1:05 AM IST
Jhansi News: सीमेंट कारोबारी के मुनीम से 19 लाख की लूट, आखिर कौन हैं ये आरोपी, तलाश जारी
X
घटना की जानकारी लेते पुलिस (Pic: Newstrack)

Jhansi News: पूंछ थाना क्षेत्र के सेसा कोंच मार्ग पर झांसी के सीमेंट व्यापारी के मुनीम की आंखों में मिर्ची झोंक कर तीन मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने 19 लाख रुपए लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, पुलिस अफसरों ने झांसी और जालौन पुलिस की टीमें गठित की हैं। इन टीमों ने संभावित स्थानों पर दबिश दी, मगर उन्हें किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा है।

रास्ता पूछने के बहाने आंखों में डाला मिर्च पाउडर

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सीपी मिशन कंपाउंड में रहने वाला अजय कुमार साहू सीमेंट व्यापारी हैं। उसके यहां सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास रहने वाला दीपेंद्र सिंह परमार मुनीम था। शनिवार की शाम मुनीम दीपेंद्र सिंह परमार कोंच जालौन से व्यापारी से तकादा करके 19 लाख रुपए लेकर झांसी आ रहा था। जब वह मोटर साइकिल से सेसा की तरफ से आ रहा था, तभी तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दीपेंद्र सिंह परमार को रोककर कोंच का रास्ता पूछने लगे। दीपेंद्र कुछ समझ पाता तभी एक बदमाश ने मिर्ची पाउडर दीपेंद्र की आंखों में झोंक दिया और 19 लाख रुपए से भरा हुआ बैग और उसका मोबाइल लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी राहगीर के फोन से डायल 112 पर दीपेंद्र द्वारा दी गई। इस घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी जोंगेद्र कुमार सिंह, एसएसपी राजेश एस., एसपी देहात गोपीनाथ सोनी मय स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद मुनीम से वार्तालाप की।

आखिर कौन थे घटना को अंजाम देने वाले आरोपी

सवालिया निशान यह है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश कौन हैं, ना तमंचा, ना चाकू सिर्फ आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर इतनी बड़ी लूट कर ले गए जबकि जिस रोड पर घटना को अंजाम दिया गया है, उस पर वाहनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है, फिलहाल मामला क्या है इसकी गहन जांच पड़ताल में पुलिस लगी हुई है।

पुलिस की टीमें गठित, दबिश जारी

एसएसपी राजेश एस. ने बताया है कि लुटेरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई। टीमों ने जालौन, झांसी और जिले की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के ग्रामों में दबिश दी, मगर सफलता हासिल नहीं हुई है। उनका कहना है कि मुनीम से भी कई बिन्दुओं को लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मुनीम बार-बार अपने बयान बदल रहा है।



\
B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story