TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi: सैन्य प्रशिक्षण जीवन के लिए एक अति महत्वपूर्ण अंग हैः कर्नल सोमवीर

Jhansi: 32 उ०प्र० कन्या बटालियन एन०सी०सी० झॉसी का वर्ष 2023 का प्रथम वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 25 मई 2023 बटालियन परेड ग्राउन्ड से संचालित हो रहा है। इस शिविर में झॉसी जिले के विभिन्न कॉलेजो की400 बालिका कैडेट कर रही हैं प्रतिभाग|

B.K Kushwaha
Published on: 26 May 2023 7:45 PM IST
Jhansi: सैन्य प्रशिक्षण जीवन के लिए एक अति महत्वपूर्ण अंग हैः कर्नल सोमवीर
X
एनसीसी शिविर में 400 बालिका प्रतिभागी

झाँसी। 32 उ०प्र० कन्या बटालियन एन०सी०सी० झॉसी का वर्ष 2023 का प्रथम वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जोकि 25 मई 2023 बटालियन परेड ग्राउन्ड से संचालित हो रहा है। इस शिविर में झॉसी जिले के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, बिपिन बिहारी महाविद्यालय, आर्य कन्या महाविद्यालय, सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर, आर्मी पब्लिक स्कूल, झांसी तथा बबीना, एल्पाईन पब्लिक स्कूल झॉसी के अलावा मऊरानीपुर, जनपद ललितपुर तथा जनपद जालौन की 400 बालिका कैडेट प्रतिभाग कर रही है।

सैन्य प्रशिक्षण जीवन के लिए एक अति महत्वपूर्ण अंग है

आज कैम्प कमान्डेन्ट कर्नल सोमवीर ने शिविर शुभारंभ कार्यक्रम में कैडेट्स को सम्बोधित करते हुये कहा कि सैन्य प्रशिक्षण जीवन के लिये एक अति महत्वपूर्ण अंग है और कैडेटों को शिविर के दौरान एकता और अनुशासन बनाये रखने के लिये निर्देशित किया। कैम्प कमान्डेन्ट द्वारा बताया गया कि शिविर के दौरान ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, फायरिंग, बाधा प्रशिक्षण व मैप रीडिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

शिविर में आयोजित प्रतियोगिताएँ

शिविर के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जैसे - ड्रिल, बालीबाल, रस्साकसी, चित्रकारी आदि तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । शिविर के दौरान एनसीसी कैंडिडेट्स को ए, बी, सी और एनसीसी से मिलने वाली नौकरियों से अवगत कराया। कैम्प की समयावधि में ही बाहर से भी अतिथियों को विभिन्न प्रकार के व्याख्यानों के लिए, जैसे यातायात नियंत्रण, आगजनी के दौरान सुरक्षा, महिला सुरक्षा व महिला - सशक्तीकरण और साफ-सफाई आदि के लिए आमंत्रित किया गया है।

कन्या बटालियन संग सिविल व पीआई स्टाफ उपस्थित रहें

शुभारंभ कार्यक्रम में ले० विशाल यादव, द्वितीय ऑफीसर नीलम, केयर टेकर चेतना चौहान, गायत्री वर्मा, कामिनी विश्वकर्मा, हेमलता दिवाकर, सूबेदार मेजर धर्मवीर सिंह, प्रधान सहायक दीपक श्रीवास्तव, सूबेदार कुल बहादूर थापा, सूबेदार सोहन लाल, सूबेदार जितेन्द्र सिंह नेगी, नायाब सूबेदार भान सिंह, सत्यप्रकाश, सुनील कुमार रजक, अश्विनी त्रिवेदी, बी०एच०एम हरेन्द्र, हवलदार आशीष, हवलदार सूबे सिंह, जी०सी०आई० रश्मि, और समस्त सिविल व पी आई स्टाफ उपस्थित रहा।



\
B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story