TRENDING TAGS :
Jhansi News: एनसीआर के 43 कर्मियों को प्रधानमंत्री कर्मयोगी योजना से हुए सम्मानित
Jhansi News: ऑर्गेनाइजेशन ने यात्रियों की समस्याओं का समाधान करने वाले उत्तर मध्य रेलवे के 43 कर्मयोगी रेल कर्मियों को प्रधानमंत्री कर्मयोगी योजना के तहत सम्मानित किया है।
Jhansi News: इंडियन टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन ने एक अच्छी पहल की है। इस ऑर्गेनाइजेशन ने यात्रियों की समस्याओं का समाधान करने वाले उत्तर मध्य रेलवे के 43 कर्मयोगी रेल कर्मियों को प्रधानमंत्री कर्मयोगी योजना के तहत सम्मानित किया है। साथ ही उनके कार्यों की प्रशंसा की है। इसमें झाँसी मंडल के तीस, आगरा के आठ और प्रयागराज के पांच कर्मयोगी शामिल है। इनको बीते रोज दीनदयाल सभागार में आयोजित इंडियन टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के कर्मयोगी सम्मान समारोह में एडीआरएम आर डी मौर्य, सीनियर डीसीएम अमित आनंद ने इन सभी को सम्मानित किया है।
Also Read
टीटीई ही ट्रेन में लोगों की करता है मददः संजय सिंह
इंडियन टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि संगठन भारतीय रेल के सभी टिकट चेकिंग स्टाफ के हित में कार्य करता है। अपने कार्य के दौरान टीटीई, रेल की छवि उज्जवल करने के साथ साथ ट्रेन लोगों की मदद, अच्छा व्यवहार, मित्रवत व शालीन बातचीत का तरीका रेलयात्रियों के मन में एक विश्वास जगाता है।
इस तरह कर्मयोगी कर्मचारियों ने किया कार्य
बताते हैं कि डिप्टी सीटीआई प्रीति राज शताब्दी एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात थी, तभी उन्हें रेलयात्री का सीट पर सामान दिखाई दिया। इस सामान को बाद में संबंधित रेलयात्री को वापस दे दिया था। सामान पाते ही रेलयात्री ने डिप्टी सीटीआई को धन्यवाद भी दिया था। इसी तरह शीबा मिथ्यू की भी ड्यूटी शताब्दी एक्सप्रेस में थी। इसी ट्रेन में घर से भागा हुआ एक बालक बैठा था। इस बालक से पूछताछ की तो उसने बताया था कि मम्मी की डॉट से क्षुब्ध होकर घर भाग गया था। बाद में उक्त बालक को उनके परिजनों के हवाले कर दिया था। इसी तरह राजीव मिश्रा, दीपक नामदेव, अरुण अड़जरिया, विनोद शुक्ला और प्रमोद वर्मा आदि लोग शामिल है।
इन लोगों ने भी झाँसी रेल मंडल में पदस्थ होने के बाद भी रेलवे में सफर करने वाले रेलयात्रियों व गरीब लोगों की अच्छी मदद की है। बताते हैं कि इन कर्मयोगी रेलकर्मियों ने यात्रियों को रिजर्व टिकट खरीदने, रिजर्वेशन फार्म भरने, टिकट कौन से बुकिंग काउंटर से लेना है, डिजिटल पेमेंट करने में, आपकी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी। इस तरह की यात्रियों की मदद की है। कर्मयोगी कर्मचारियों का कहना है कि यात्री की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज दिलाने सहित अन्य परेशानियों का समाधान भी किया है। सफर के दौरान यात्री का सामान गुम अथवा किसी भी अन्य परेशानी आई है तो उन्हें जीआरपी व आरपीएफ थाना लेकर गए हैं। वहां पर उनकी मदद हुई है।
यात्रियों को किस तरह से फायदा हुआ है
इन रेलकर्मयोगियों का काम होता है कि यात्रियों का स्वागत करेंगे, उनकी समस्याओं को समझकर हल कर रहे हैं, अगर किसी यात्री को रिजर्वेशन फॉर्म भरने में दिक्कत हो रही है तो उसका फार्म भरवा रहे हैं, किसी को ट्रेन का प्लेटफॉर्म समझ में नहीं आ रहा है तो उसकी मदद की जा रही है। रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की सभी तरह की मदद की जा रही है, यहां तक कि कोई दुर्घटना, अपराध, चोरी, सामान गुम हो जाना जैसी बातों में रेलवे पुलिस के साथ मिलकर मदद कर रहे हैं।
टीटीई ही ट्रेन में लोगों की करता है मददः संजय सिंह
इंडियन टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि संगठन भारतीय रेल के सभी टिकट चेकिंग स्टाफ के हित में कार्य करता है। अपने कार्य के दौरान टीटीई, रेल की छवि उज्जवल करने के साथ साथ ट्रेन लोगों की मदद, अच्छा व्यवहार, मित्रवत व शालीन बातचीत का तरीका रेलयात्रियों के मन में एक विश्वास जगाता है।