×

Jhansi News: ट्रेनों के संचालन में हुआ ये फेरबदल, दूसरी तरफ बुन्देलखंड एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी टीसी

Jhansi News: अब ट्रेनों में फर्जी टीसी बनकर रेलयात्रियों के टिकट चेक करने की धोखाधड़ी भी शुरु हो गई हैं। शुक्रवार की शाम रेल सुरक्षा बल ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस में रेलयात्रियों के टिकट चेक कर रहे फर्जी टीसी को पकड़ लिया।

B.K Kushwaha
Published on: 23 Jun 2023 11:34 PM IST
Jhansi News: ट्रेनों के संचालन में हुआ ये फेरबदल, दूसरी तरफ बुन्देलखंड एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी टीसी
X
ट्रेनों के संचालन में हुआ ये फेरबदल, दूसरी तरफ बुन्देलखंड एक्सप्रेस में पकड़ा गया फर्जी टीसी: Photo- Newstrack

Jhansi News: अब ट्रेनों में फर्जी टीसी बनकर रेलयात्रियों के टिकट चेक करने की धोखाधड़ी भी शुरु हो गई हैं। शुक्रवार की शाम रेल सुरक्षा बल ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस में रेलयात्रियों के टिकट चेक कर रहे फर्जी टीसी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने फर्जी टीसी होने की बात स्वीकार की है। देरशाम आरपीएफ ने उक्त फर्जी टीसी को रेलवे पुलिस ग्वालियर के हवाले कर दिया है।

गले में टीसी का फर्जी पहचान पत्र लगाए मिला आरोपित

शुक्रवार की शाम मंडल नियंत्रण कक्ष झांसी से रेल सुरक्षा बल ग्वालियर को सूचना मिली कि ट्रेन न. 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस में एक फर्जी टीसी टिकट चेक कर रहा है। इस सूचना पर ऑन ड्यूटी उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक नत्थीलाल शर्मा, आरक्षक मान सिंह मीणा व डिप्टी सीटीआई एस के मिश्रा मय स्टॉफ के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर टीम ने गाड़ी को ग्वालियर में अटेंड किया गया, जिसके पिछले जनरल कोच में एक व्यक्ति अपने गले में टीसी का फर्जी पहचान पत्र लगाए मिला। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम नरेश बंजारा पुत्र अजय बंजारा निवासी श्योपुर, म.प्र होना बताया। युवक ने कहा कि उसकी नौकरी टीसी के पद पर हो गयी है, अभी ट्रेनिंग कर रहा है, अपॉइंटमेंट लेटर व पहचान पत्र उसके पास है। डिप्टी सीटीआई द्वारा उसके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई हेतु मेमो जारी किया गया। उक्त संदिग्ध व्यक्ति को रेल सुरक्षा बल पोस्ट पर लाकर आवश्यक पूछताछ की गई। उसने बताया और फर्जी टीसी बनकर यात्रियों का टिकट चैक करना स्वीकार किया। बाद में उक्त फर्जी टीसी को ग्वालियर जीआरपी के हवाले कर दिया है। फर्जी टीसी के पास से फर्जी पहचान पत्र, फर्जी अपॉइंटमेंट पत्र, इस्तेमाली एंड्रॉइड मोबाइल, आधार कार्ड इत्यादि मिला।

ट्रेनों के संचालन में हुआ ये फेरबदल, बलिया-दादर एक्स. के अतिरिक्त फेरों का संचालन

Jhansi News: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दादर-बलिया तथा दादर गोरखपुर विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया एक्स. सप्ताह में 3 दिन (सोम, बुध, शुक्रवार) को संचालित की जाएगी यह गाड़ी 30 जुलाई से 29 सितंबर 2023 तक कुल 39 फेरों के लिए संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर एक्स. सप्ताह में 3 दिन (बुध, शुक्र और रविवार) को 05 जुलाई 23 से 29 सितंबर 2023 तक कुल 37 फेरे करेगी। गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्स. सप्ताह में 4 दिन (मंगल, गुरु, शनि, रविवार) 01 जुलाई 23 से 30 सितंबर 2023 तक कुल 53 फेरे करेगी। गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन 04 जुलाई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक कुल 51 फेरे करेगी।

हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक गाड़ी के अतिरिक्त फेरों का संचालन

रेल प्रशासन द्वारा हैदराबाद-गोरखपुर के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद के मध्य विशेष गाड़ी के अतिरिक्त फेरों का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर एक्स. 23 जून से 28 जुलाई 23 तक प्रत्येक शुक्रवार को कुल 06 फेरों के लिए संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद से 21.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (शनिवार) को 18.25-18.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पहुंचेगी, 19.53-19.55 बजे उरई स्टेशन पर, तथा 20.58-21.00 बजे पुखरायां स्टेशन पर पहुचेगी | इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्स. 25 जून 23 से 30 जुलाई 23 तक प्रत्येक रविवार को कुल 06 फेरों के लिए संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 02576 गोरखपुर से रविवार 08.30 बजे प्रस्थान कर पुखरायां स्टेशन पर 16.10-16.12 बजे, उरई स्टेशन पर 16.35-16.37 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर 18.35-18.45 बजे पहुंचकर अगले दिन समय 16.20 बजे अपने गंतव्य स्टेशन हैदराबाद पहुंचेगी।

ताज एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट

रेल प्रशासन द्वारा सूचित गया है कि मुरैना स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 23 से 25 जून 23 तक (कुल तीन दिन हेतु) ट्रेन संख्या 12279 /12280 नई दिल्ली–वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी ताज एक्सप्रेस को आगरा कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिज्नेट किया जा रहा है। अत: यह ट्रेनउपरोक्त अवधि में आगरा केंट से दिल्ली के मध्य संचालित की जाएगी।



B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story