TRENDING TAGS :
Jhansi News: सड़क हादसे में तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
Jhansi News: जालौन के शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले कोमल बाबू अपने बेटे वेद प्रकाश से बाइक पर सवार होकर झाँसी - कानपुर हाईवे पर चल रहे थे। जब वह पूंछ थाना क्षेत्र में पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए।
Jhansi News: अलग- अलग स्थानों पर हुई सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर गई पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर में अंसल कालोनी के पास रहने वाला चंदन प्रजापति ट्रेलर का काम करता था। रविवार को वह अपने साढ़ू गुदरी मोहल्ले में रहने वाले जुगल प्रजापति के साथ रिश्तेदारी में मऊरानीपुर गए थे। वहां से रात को घर लौट रहे थे। सकरार के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई जिससे चंदन और उसका साढ़ू व दूसरी बाइक पर सवार ग्राम नौरा निवासी जितेंद्र यादव घायल हो गया। तीनों को मेडिकल कालेज लाया गया। यहां चंदन व जितेंद्र की मौत हो गई जबकि चंदन का साढ़ू जुगल वेंटीलेटर पर है। उसकी हालत भी बेहद नाजुक है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Also Read
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, बेटा घायल
जालौन के शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले कोमल बाबू अपने बेटे वेद प्रकाश से बाइक पर सवार होकर झाँसी - कानपुर हाईवे पर चल रहे थे। जब वह पूंछ थाना क्षेत्र में पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने कोमल बाबू को मृत घोषित कर दिया। जबकि वेदप्रकाश की हालत गम्भीर होने पर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
बारिश के कारण छत से गिरा राजमिस्त्री, हुई मौत
बारिश के एक राजमिस्त्री छत से गिर गया। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया था। उसे मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम छिरौना में रहने वाला सिरोवन सिंह राजमिस्त्री है। परिजनों के मुताबिक बारिश होने के कारण उसके मकान की छत पर फिसलन हो गया। विगत शाम वह अपनी छत पर था। तभी अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह फिसलकर छत से नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
तेजाब पीकर महिला ने किया सुसाइड
एक महिला ने तेजाब पीकर अपनी जिंदगी से नाता तोड़ लिया। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर जबरन तेजाब पिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के भांडेरी गेट अंदर मोहल्ले में रहने वाले नवाब राइन ने अपनी छोटी बेटी मोमिना राइन का निकाह तीन साल पहले भांडेर गेट बाहर रहने वाले शादाब राइन से किया था। शादाब सब्जी की दुकान चलाता है। परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। शनिवार को दोपहर में दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर मोमिना ने तेजाब का सेवन कर लिया। बेहोशी हालात में उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां देरशाम मोमिना ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी लगते ही मृतका के पिता नवाब राइन आदि लोग वहां पहुंच गए। पिता का आरोप है कि दहेज के लिए ससुराली जन बेटी को परेशान करते थे। आरोप है कि जबरन तेजाब पिलाकर मार डाला है। वहीं, कोतवाल संजय गुप्ता का कहना है कि घरेलू कलह की वजह से विवाहिता ने आत्महत्या की है। मायके पक्ष वालों की तहरीर आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम
बघौरा गांव में चेकडैम के पानी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। इसकी सूचना मृतक की पत्नी को दी गई। सूचना मिलने के दो घंटे बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर गई पुलिस ने पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम बघौरा में प्रीतम राजपूत खेती बाड़ी करता था। रविवार को वह रोजाना की तरह भैंस लेकर खेत पर गया था। बारिश के मौसम में खेत के रास्ते पर बघौरा चेकडैम का पानी आ जाता है। इससे प्रीतम को पानी में होकर खेत का रास्ता तय करना पड़ता था। बताते हैं कि जब प्रीतम खेत पर गया तो पानी का स्तर कम था। लेकिन आसपास के इलाकों में हुई बारिश से पानी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस बात से प्रीतम अनजान था। शाम को लौटते समय वह चेकडैम के पानी में डूब गया। काफी देर बाद जब वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की।
चेकडैम के किनारे प्रीतम की चप्पल मिली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की मदद से नाव लेकर प्रीतम की तलाश की गई। पानी में कांटा डाला गया। तलाश के बाद कांटा में फंसकर लाश ऊपर आ गई। प्रीतम का शव चेकडैम से रात 10 बजे बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, मृतक के भाई इमरत ने बताया कि बड़े भाई प्रीतम की पत्नी गीता भी बीमार रहती थी। इसलिए रविवार रात को घर की महिलाओं को मौत की सूचना नहीं दी गई। जब सुबह नौ बजे भाभी प्रीतम को सूचना दी गई। पति की मौत की खबर सूनते ही वह सन्न रह गई। दो घंटे बाद गीता ने दम तोड़ दिया। दोनों एक दूसरे को बहुत ही अधिक प्रेम करते थे। गीता पति को खाना खिलाने के बाद ही भोजन करती थी।