×

Jhansi News: तीन चरणों में आयोजित होगा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान, डीएम ने की समीक्षा बैठक

Jhansi News: भारत विश्व स्तर पर सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम का क्रियान्वयन कर रहा है, जिसके तहत सालाना तीन करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं और 2.6 करोड़ बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम सघन मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से कवर किया जाना है।

B.K Kushwaha
Published on: 2 Aug 2023 8:13 PM IST
Jhansi News: तीन चरणों में आयोजित होगा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान, डीएम ने की समीक्षा बैठक
X

Jhansi News: भारत विश्व स्तर पर सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम का क्रियान्वयन कर रहा है, जिसके तहत सालाना तीन करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं और 2.6 करोड़ बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम सघन मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से कवर किया जाना है। जनपद में 07 अगस्त 2023 से 03 चरणों में मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण आयोजित होगा। उक्त उद्गार जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन में आयोजित सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जनपद में टीकाकरण कवरेज में तेज़ी लाने के लिये सघन मिशन इंद्रधनुष की परिकल्पना की गई ताकि टीकाकरण कवरेज़ को 100 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सके।

डीएम ने कहा कि इसके तहत 02 लाख से अधिक बच्चों एवं 50844 गर्भवती महिलाओं को पूरी तरह से प्रतिरक्षित किया जाना है, इसके अतिरिक्त जो बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं सघन मिशन इंद्रधनुष में 12 वैक्सीन - प्रिवेंटेबल डिज़ीज़ के खिलाफ टीकाकरण शामिल है जिनमें डिफ्थीरिया, काली खॉसी, टेटनस, पोलियो, क्षय रोग, हेपेटाइटिस-बी, मैनिन्जाइटिस, निमोनिया, हेमोफिलस इन्फ्लुएंज़ा टाइप बी संक्रमण, जापानी एनसेफेलाइटिस, रोटावायरस वैक्सीन, न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन और खसरा-रूबेला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हालाँकि जापानी एनसेफेलाइटिस और हीमोफिलस इन्फ्लुएंज़ा टाइप बी के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन प्रदेश के चुनिंदा ज़िलों में किया जा रहा है।

सघन मिशन इंद्रधनुष पर अधिक फोकस करते करें हुए कार्य

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में रविवार को छोड़कर सप्ताह के प्रत्येक दिवसो में आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालयों में इन बीमारियों से सम्बंधित सभी टीके निःशुल्क लगाये जायेगें। अन्य स्थानो पर होने वाली टीकाकरण की जानकारी के लिए अपने क्षेत्र की आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री से सम्पर्क करें। उन्होंने बैठक में नियमित टीकाकरण की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की और एमओआईसी बबीना, गुरसराय, बड़ागांव एवं बामौर को ताकीद करते हुए कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष पर अधिक फोकस करते हुए कार्य करें ताकि लक्ष्य के अनुसार सभी का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया जा सके।

टीकाकरण से जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके

जिलाधिकारी जनपद वासियों से अपील करते हुए अनुरोध किया कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण सत्र पर ले जाकर उनका टीकाकरण अवश्य करवायें ताकि उन्हें उपरोक्त जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके। यह टीके पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके साथ ही जब भी आशा, ए०एन०एम०, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आपके घर सूचना देने आए तो बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण अवश्य करवायें। ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर सभी गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच भी की जाती है। इसके लिए अपने नजदीकी आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री से सम्पर्क करें और देश को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने में अपना योगदान दें।

सघन मिशन इंद्रधनूष का माइक्रोप्लान है तैयार

बैठक में नोडल अधिकारी डॉ.रवि शंकर ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष का कार्यक्रम जनपद में 03 चरणों में 07 अगस्त 2023 से 12 अगस्त 2023 तक, 11 सितम्बर 2023 से 16 सितम्बर 2023 तक एवं 09 अक्टूबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक चलाया जाएगा। सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है माइक्रोप्लान तैयार है और उसी के अनुसार कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वे पूर्ण कर लिया गया है और ऐसे 0 से 5 वर्ष के बच्चे अथवा गर्भवती महिलाएं जो टीकाकरण से वंचित हैं, उन्हें अभियान में टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुधाकर पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.पीके कटियार, डीपीआरओ जे आर गौतम, बीएसए श्रीमती नीलम यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।



B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story