TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: 1300 परीक्षार्थियों ने छोड़ी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा, 13 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न

Jhansi News: मंडलायुक्त,जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, परीक्षा के दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहे। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रथम पाली में 653 तथा द्वितीय पाली में 647 परीक्षार्थी अनुपस्थित।

B.K Kushwaha
Published on: 15 Jun 2023 8:46 PM IST
Jhansi News: 1300 परीक्षार्थियों ने छोड़ी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा, 13 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न
X
संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा देते हुए परीक्षार्थी: Photo- Newstrack

Jhansi News: मंडलायुक्त,जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, परीक्षा के दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहे। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रथम पाली में 653 तथा द्वितीय पाली में 647 परीक्षार्थी अनुपस्थित।

Jhansi News: मंडलायुक्त डॉक्टर आदर्श सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023 संयुक्त प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण किया। नगर के 13 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में पूर्वाहन 09:00 से 12:00 तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 02.00बजे से 05.00 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई।

कमांड कंट्रोल रूम से परीक्षा कक्ष को देखा

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा के सकुशल निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मंडलायुक्त आदर्श सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. सहित कुलपति प्रो0 मुकेश पांडेय ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बने कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और प्रदेश के समस्त परीक्षा केंद्रों में संचालित परीक्षा कक्ष को देखा। विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में नकल किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी। बीएड परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे उन्होंने निरीक्षण के दौरान सुनिश्चित किया।

परीक्षा केंद्र पर दिखी सख्ती

नगर में बी0एड0 पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023 संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 परीक्षा केंद्रों पर संपादित हुई। प्रवेश परीक्षा के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहे। नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली गई, विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए गए थे जिसका अनुपालन किया गया। समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्ध रहा, इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण किया गया।

परीक्षा के दौरान धारा-144 रही लागू

बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की दूरी के अंदर धरना प्रदर्शन, जुलूस, जनसभा का आयोजन नहीं किया गया तथा लाउडस्पीकर का भी कोई प्रयोग नहीं किया गया, इसके साथ ही साथ फोटो स्टेट मशीन परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की दूरी पर बंद रखी गईं। परीक्षा के मद्देनजर जनपद झांसी में द0प्र0स0 की धारा-144 प्रभावी रही, सभी अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट द्वारा धारा-144 द0प्र0स0 का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया। प्रवेश परीक्षा के दौरान सभी 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए परीक्षा पूर्ण शांति और शुचिता के साथ संपन्न करायी गई। इस मौके पर मंडलायुक्त डॉ0 आदर्श सिंह, कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय,जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. सहित सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस विभाग के अधिकारी केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।



\
B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story