×

Jhansi News: एडीजी ने की समीक्षा बैठक, माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Jhansi News: एडीजी ने माहौल खराब करने वाले के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर चल रहीं गतिविधियों पर भी नजर रखने की जरुरत है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कोई भी शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई करनी है।

B.K Kushwaha
Published on: 5 Sept 2023 11:00 PM IST
Jhansi News: एडीजी ने की समीक्षा बैठक, माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
X
(Pic: Newstrack)

Jhansi News: अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक कुमार झाँसी पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करके कानून व्यवस्था पर बात की। कहा कि पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए काम करें। जमीनों की मसले में बिना वजह उलझने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने त्योहारों को लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा की गयी तैयारियों की भी समीक्षा की। एडीजी ने कहा कि जिले में होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सड़क पर दिखाई देना चाहिए। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए।

किसी को भी बख्शा न जाएः एडीजी

एडीजी ने माहौल खराब करने वाले के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर चल रहीं गतिविधियों पर भी नजर रखने की जरुरत है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कोई भी शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई करनी है। एडीजी ने जन्माष्टमी व चेहल्लुम के जुलूस को लेकर सतर्कता बरने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में नई परम्परा शुरु नहीं होनी चाहिए। पुलिस लाइन पहुंचने पर एडीजी का गार्ड अफ आनर देकर स्वागत किया। बैठक में डीआईजी रेन्ज झाँसी जोगेन्द्र कुमार, एसएसपी झाँसी राजेश एस, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, समस्त क्षेत्राधिकारी गण, मुख्य शमन अधिकारी, एएसपी झाँसी (प्रशिक्षणाधीन), प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन झाँसी, समस्त थाना प्रभारी गण, समस्त शाखा प्रभारी गण आदि मौजूद रहे।

सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी

आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शासन की ओर से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर थाना स्तर पर सभी कार्यक्रम स्थलों की सूची तैयार की जा रही है। इसके साथ ही आयोजकों के साथ पुलिस ने बैठक करके सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए सहयोग मांगा है। इसके साथ ही चेहलुम के जुलूस को लेकर तय रास्तों के अलावा कहीं और से जुलूस नहीं निकालने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी राजेश एस ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों के साथ बैठक करके अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पैदल गश्त और फ्लैग मार्च प्रतिदिन करने के लिए कहा है।



B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story