×

Jhansi News: रेलवे और सेना के बीच हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Jhansi News: सेना के अधिकारियों ने रेल प्रशासन की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की| इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने सेना के अधिकारियों को सम्मानित किया।

B.K Kushwaha
Published on: 25 Aug 2023 9:25 PM IST
Jhansi News: रेलवे और सेना के बीच हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
X
Meeting between Railways and Army officials

Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में रेल प्रशासन द्वारा भारतीय सेना और रेलवे के मध्य परस्पर संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। भारतीय सेना के अधिकारियों द्वारा रेलवे से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की। सेना के अधिकारियों ने रेल प्रशासन की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की| इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने सेना के अधिकारियों को सम्मानित किया।

केंद्रीय मंत्री ने किया वैगन मरम्मत कारखाना झाँसी का निरीक्षण

राज्य मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम भानु प्रताप सिंह वर्मा ने वैगन मरम्मत कारखाना झाँसी का निरीक्षण किया। उन्होंने झाँसी कारखाने की विभिन्न मशीनों व उपकरणों मुख्यतः wagon manipulator की कार्य प्रणाली को समझा। हेरीटेज गार्डन में स्क्रैप द्वारा निर्मित सजीव आकार इमारतें जैसे कि ताजमहल, इण्डिया गेट, ग्लोब, गेटवे ऑफ इण्डिया, कुतुब मिनार, संग्रालय, हेरीटेज गैलरी, आदि का भ्रमण कर उनकी प्रशंसा की। स्क्रैप हटाकर निर्मित बगीचों की भी उन्होंने सराहना की। यह कारखाने के कर्मचारियों व प्रशिक्षुओं द्वारा श्रमदान कर निर्मित किया गया है।

डीआरएम ने किया झाँसी स्टेशन का औचक निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पहुंचकर ट्रेन संचालन से संबंधित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिटेंशन कम करने के संबंध में यथासंभव प्रयास किए जाएं । श्री सिन्हा ने अनुरक्षण वॉशिंग पिट एवं प्लेटफार्म 04 पर होने वाले कार्य के संबंध में अचानक स्टेशन पहुंचे तथा तैयारी का जायजा लिया । उन्होंने निर्देशित किया की पूर्ण प्लानिंग का स्केच बनाकर जिसमें यात्रियों को कम से कम असुविधा हो और संरक्षा का पालन सुनिश्चित हो। निरीक्षण के दौरान उनके साथ संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पुरानी पेंशन स्कीम का निराकरण होने वाला हैः भानु प्रताप वर्मा

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कारखाना ओडिटोरियम में एक अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा रहे। केंद्रीय मंत्री ने नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम पर चर्चा के दौरान उसे लागू करने की बात केबनिट में रखने की बात कही। उनका कहना है कि इस पर केंद्र सरकार का मंथल चल रहा है और शीघ्र ही इसका निराकरण होने वाला है।

प्रशासन ने आरपीएफ टीम को किया पराजित

सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट कमेटी के तत्वाधान में खेल सप्ताह के अंतर्गत शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ मंडल संकेत एवम दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) अमित गोयल द्वारा किया गया जिसमें लगभग 80 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। वहीं अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के आतिथ्य में सामान्य प्रशासन की टीम ने आरपीएफ की टीम को 4-0 से पराजित कर 2 अंक अर्जित कर अपनी स्थिति फाइनल हेतु मजबूत की जिसमे आयुष ने 2 गोल दाग कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरे मैच में वर्कशॉप की टीम को अयोग्य करार दिए जाने पर ऑपरेटिंग टीम को वॉक ओवर देते हुए 2 अंक प्रदान किए। मैच में रेफरी की भूमिका मो. आरिफ, अरविंद और पवन ने निभाई।



B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story