TRENDING TAGS :
Jhansi News: रेलवे अफसरों को मूकदर्शक बना रहा हैं नटवरलाल, कॉम्प्लेक्स पर किया अवैध कब्जा का प्रयास
Jhansi News: नवाबाद थाना क्षेत्र के बसंत बिहार कालोनी में रहने वाला एक नटवरलाल अपनी गैंग के साथ कॉम्प्लेक्स पर आया और दुकान पर कब्जा करने का प्रयास शुरु किया।
Jhansi News: रेलवे को चूना लगाने वाला नटवरलाल झाँसी रेल मंडल के चुनिंदा अफसरों को मूकदर्शक बनाकर अपने क्रियाकलापों में लगातार सक्रिय होता नजर आ रहा हैं। पार्सल कार्यालय के पास फूड फैक्ट्ररी खोल ली। यही नहीं, शुक्रवार को नटवरलाल ने अपनी गैंग के साथ फिर से कॉम्प्लेक्स पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदारों के विरोध करने पर हंगामा शुरु हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की पीआरवी को देख नटवरलाल दौड़ लगाकर वहां से रफूचक्कर हो गया। इस मामले में कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने रेलवे व पुलिस अफसरों को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालटोली मोहल्ले में रहने वाले आकाश, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ में रहने वाले राजौरिया आदि ने पुलिस व रेलवे अफसरों को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि वह लोग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रेलवे के द्वारा निर्मित कॉम्प्लेक्स में अपना-अपना व्यापार कर रहे हैं। नवाबाद थाना क्षेत्र के बसंत बिहार कालोनी में रहने वाला एक नटवरलाल अपनी गैंग के साथ कॉम्प्लेक्स पर आया और दुकान पर कब्जा करने का प्रयास शुरु किया। चाय बनाकर बेचने लगा। इसका विरोध करने पर नटवरलाल गैंग के साथी मारपीट करने पर उतारु हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पीआरवी की गाड़ी मौके पर पहुंची।
पुलिस की गाड़ी को देखकर नटवरलाल वहां से रफूचक्कर हो गया। इसके पहले भी वह अगस्त 2020 से अवैध कब्जा करने की चार बार कोशिश कर चुका हैं। नटवरलाल एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। इसका आपराधिक इतिहास है,जो अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। इसके साथ मध्य प्रदेश भिण्ड के कुछ लोग गिरोह बनाकर अवैध कब्जा, जबरन वसूली एवं मारपीट करने जैसी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है।
इस प्रकार का नटवरलाल का कारनामा
अगस्त 2020 में कागजातों में हेरा-फेरी कर अवैध तरीकों से खाद लाइसेंस बनाकर जून 2021 तक कब्जा किए रहा। रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ, जीआरपी, यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर अवैध कब्जा हटवा दिया था। इस पर सीनियर सिविल डिवीजन में मुकदमा नंबर 7/2021 एवं रेलवे कोर्ट में मुकदमा नंबर 84/2021 धारा 406, 420, 467, 468, व 471 चल रहा है। नटवरलाल द्वारा 22 अक्तूबर 2022 को कॉम्प्लेक्स में अपने साथियों के साथ कब्जा किया जिसको रेलवे प्रशासन ने 29 दिसंबर 2022 को हटवा दिया था। नटवरलाल ने रेलवे प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर एक डकैती व लूटपाट की फर्जी घटना दिखाकर कॉम्प्लेक्स में व्यापारियों के खिलाफ झूठा मुकदमा डकैती कार्ट में दार किया है, जो विचाराधीन है। इसी तरह 30 मार्च 2023 को कब्जा करने की कोशिश की गई।
नटवरलाल पर है इतने मुकदमा
नटवरलाल पर जीआरपी झाँसी में दफा 386, 387, 323, 504,506, 427, रेनू भारत सिन्हा बनाम राजा भदौरिया क्राइम नंबर 268/2021धारा 406, 420, एसपी भिण्ड ने 1 जून 2010 में तीन हजार का इनाम घोषित किया था। गोला थाना का मंदिर क्राइम 78/11 धारा 507, 509, कोलकता क्राइम, क्राइम नंबर 572 विनय कुमार उर्फ राजा साहब 504,506 मुंबई, सरकार बनाम राजा साहब सीजेएम झाँसी-धारा 420, 504,506, मोहम्मद कादिर बनाम राजा साहब सीजेएम द्वितीय झाँसी, 138 एनआई एक्ट, विकास अली उर्फ राजा साहब भदौरिया सीजेएम प्रथम झाँसी 138 एनआई एक्ट, अदालत सिविल जस सीडी झाँसी केस नंबर 673/11 कामिनी दुबे बनाम राजा साहब भदौरिया, कामिनी दुबे बनाम राजा साहब भदौरिया - न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, राज किशोर बनाम राजा साहब -एसीजेएम धारा 138 एनआई एक्ट का मुकदमा विचाराधीन।