×

Jhansi News: रेलयात्रियों का सामान चुराने के लिए नई युवा गैंग तैयार, CBCID के दीवान का बैग किया था पार

Jhansi News: अब जीआरपी के लिए नई मुसीबत तैयार हो गई है। रेलयात्रियों का सामान चुराने के लिए नई युवा गैंग तैयार हो गई है। इनमें बाल अपचारी भी शामिल है। बाल अपचारी को आगे भेजकर रेलयात्रियों के बैग, सूटकेस आदि सामान पार करवाया जा रहा हैं।

B.K Kushwaha
Published on: 18 May 2023 4:07 AM IST
Jhansi News: रेलयात्रियों का सामान चुराने के लिए नई युवा गैंग तैयार, CBCID के दीवान का बैग किया था पार
X
झांसी में चोरी करने के आरोप में बाल अपचारी समेत दो गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Jhansi News: अब जीआरपी के लिए नई मुसीबत तैयार हो गई है। रेलयात्रियों का सामान चुराने के लिए नई युवा गैंग तैयार हो गई है। इनमें बाल अपचारी भी शामिल है। बाल अपचारी को आगे भेजकर रेलयात्रियों के बैग, सूटकेस आदि सामान पार करवाया जा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों पुष्पक एक्सप्रेस में हुई चोरी से प्रकाश में आया है। इस मामले में जीआरपी पुलिस ने पहली बार चोरी करने के आरोप में बाल अपचारी समेत दो गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर डबरा, बनारस आदि स्थानों से महत्वपूर्ण सामग्री बरामद की गई।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे एस के भगत एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा /झाँसी मो0 मुश्ताक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं गिरफ्तारी पुलिस उपाधीक्षक रेलवे नईम खान मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी के कुशल नेतृत्व में सर्विलांस सहित 06 टीमों का गठन किया गया था। सर्विलांश टीम की मदद एवं उक्त घटना के त्वरित अनावरण में इन्टरस्टेट कोआर्डिनेशन पुलिसिंग में बंगाल पुलिस की मदद से अपचारी एवं अभियुक्त को गिरफ्तार कर माल बरामदगी किया गया था। चोरी गये मोबाइल फोन आदि में इलेक्ट्रानिक सर्विलांश के विश्लेषण के आधार पर दिलबार अली उर्फ बिज्जू निवासी ग्राम सासन थाना हेमताबाद जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल व बाल अपचारी निवासी ग्राम शिबपुर थाना कालियागंज जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया था।

मजदूरी का पैसा न मिलने पर चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

दिलबार अली उर्फ बिज्जू ने बताया कि वह अपने साथी मेंहदी हसन के साथ जयशिव राइस मिल काशीपुर, डबरा, जिला ग्वालियर म0प्र0 में लगभग डेढ़ महीने से राइस पैकेजिंग का काम दिहाड़ी पर कर रहा था। उक्त राइस मिल में मेरे बगल के गांव का मेंहदी हसन जो दिल्ली में काम करता था लगभग 10 दिन पहले ही वह डबरा आया था। हमलोग ठेकेदार सरवर डी आलम निवासी सासन बालूफरा थाना हेमताबाद जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के अण्डर में काम कर रहे थे, ठेकेदार से हम लोगों ने रुपए मांगे तो उसने नहीं दिये, इस पर हम लोग काम छोड़कर डबरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर 01 मई 2023 को अपने घर जाने के लिये निकले थे, रेलवे स्टेशन झांसी पर ट्रेन नं0 12533 पुष्पक एक्सप्रेस के A-1 कोच के अन्दर किनारे की ओर नीचे की सीट पर सो रहे यात्री का हम लोगों ने बैग चोरी कर लिया तथा कोच से निकल कर पैदल पैदल चलकर झांसी रेलवे स्टेशन के विपरीत दिशा में माल गाड़ियो के ट्रैक के पीछे सूनसान स्थान पर बैग को खोलकर देखें तो दो डिब्बों में दो हार्डडिस्क तथा एक मोबाइल बैग में साइड की जेब में रखा था, बैग में ही 2500/- रुपये, कपड़े आदि अन्य जरूरी सामान थे । 04 मोबाइलें तथा 01 मोबाइल बैग की पाकिट से मिला हुआ कुल 05 मोबाइलों, 2500 रुपये व दो हार्ड डिस्क निकाल कर अपने पास रख लिये, कागजात व शेष सामान बैग से निकाल कर हम लोगो ने फाड़ दिये तथा कपड़े आदि को मौके पर मय बैग के फेंक दिये थे।

बांग्लादेश में बेचने की फिराक में थे चोरी के मोबाइल फोन

दिलबार ने बताया कि हमें जानकारी हो गई थी कि ये सामान किसी पुलिस वाले का है, पकड़े न जा सकें इसलिए दूसरी ट्रेन पकड़ कर डबरा चले गये, डबरा रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के नीचे चाय बेचने वाले लड़के को 500 रू0 में पांचों मोबाइलों में से एक मोबाइल को बेच दिया था तथा शेष चार मोबाइलों व हार्ड डिस्क लेकर 01 मई 2023 की सुबह 08.00 बजे डबरा रेलवे स्टेशन से चम्बल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर बर्धवान आये, ट्रेन जब मुगलसराय से आगे चली तब ट्रेन में ही कानपुर के रहने वाले सुनील नाम के यात्री को मैनें तीन हजार रूपये में दूसरी मोबाइल को बेच दिया, जिसका पैसा सुनील ने अपने जानने वाले शिवा नाम के लड़के से रेलवे स्टेशन गया पर तीन हजार रूपये मंगाकर हमें दिया था । बर्धवान से चलकर अपने घर आ गये थे जो रूपये हमने पाये थे उसे आपस में बांटकर अपने ऐशो आराम में खर्च कर दिये, शेष बचे हुए तीनों मोबाइलों को बांगलादेश में बेचने के फिराक में थे क्योंकि हमें डर था कि ये पुलिस वालों की मोबाइलें है, सर्विलांश के माध्यम से हमलोग पकड़ लिये जायेंगे, इसीलिए इसे बांगलादेश में बेचना चाहते थे।

इस टीम को मिला है 25 हजार का इनाम

जीआरपी झाँसी के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय,निरीक्षक त्रिपुरेश कौशिक, उपनिरीक्षक संजीव कुमार, सर्विलांश प्रभारी सोमवीर सिंह, सर्विलांश टीम के मुख्य आरक्षी राजीव कुमार, जीआरपी थाना के मुख्य आरक्षी मो0 शोएब, वीर सिंह, आरक्षी राघवेन्द्र कुमार व आरक्षी हरिओम शामिल रहे हैं।

इस ट्रेन में हुई चोरी

सीबीसीआईडी में तैनात मुख्य आरक्षी पहलवान सिंह 30 अप्रैल और 1 मई की रात ट्रेन नंबर 12533 पुष्पक एक्सप्रेस के कोच संख्या ए-1 में सीट नंबर 17 पर कानपुर से भोपाल की ओर यात्रा कर रहा था। साथ ही वह बैग लिए हुए था। बैग में चार मोबाइल फोन, दो हार्ड डिस्क, एक साक्षी सम्मन, रेलवे वारंट, आधार कार्ड आदि सामग्री रखी हुई थी। झाँसी रेलवे स्टेशन पर अज्ञात बदमाशों ने बैग चोरी कर लिया था। भोपाल जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर झाँसी जीआरपी को मुकदमा स्थानांतरित कर दिया था।



B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story