TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: रेलवे वर्कशॉप ऑडिटोरियम में हुई संरक्षा सेमिनार

Jhansi News: हमें किसी भी मौके पर संरक्षा का साथ नहीं छोड़ना हैः डीआरएम

B.K Kushwaha
Published on: 3 July 2023 11:04 PM IST
Jhansi News: रेलवे वर्कशॉप ऑडिटोरियम में हुई संरक्षा सेमिनार
X
रेलवे वर्कशॉप ऑडिटोरियम में हुई संरक्षा सेमिनार: Photo- Newstrack

Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक, आशुतोष की अध्यक्षता में रेलवे वर्कशॉप ऑडिटोरियम में “वर्क साईट सेफ्टी” विषय पर आधारित संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया | आयोजन कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन आर डी मौर्य एवं विभिन्न विभागों के संरक्षा से जुडे लगभग 100 कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।

मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने संरक्षा संबंधी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हमें किसी भी मौके पर संरक्षा का साथ नहीं छोड़ना है, उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना है | संरक्षा संवाद का संचालन वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता अमित गोयल द्वारा किया गया एवं सभी लोगों को ट्रेन संचालन एवं दैनिक कार्यों में संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ट्रेनिंग एवं हिदायत दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) शोभनाथ, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर/कैरिज वैगन राहुल शुक्ल आदि इस दौरान मौजूद रहे और कर्मचारियों के साथ संवाद किया।

मंडल की तीन माल गोदाम साइडिंग हुई विद्युतिकृत

झाँसी मंडल आधारभूत अवसंरचनाओं के विकास में निरंतर बढ़त बनाए हुए है, इसी क्रम में उप मुख्य विद्युत इंजिनीयर (गति शक्ति यूनिट) अशोक कुमार के निर्देशन में मंडल के खैरार, रायरू एवं घाटमपुर माल गोदाम साइडिंग का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है | अवगत कराया जाता है कि रेलवे साइडिंग पर इंटरचेंज पॉइंट से रेक हैंडलिंग पॉइंट तक माल गाड़ियों का सञ्चालन डीजल के माध्यम से किया जाता रहा | जिसमें अत्यधिक डीजल की खपत तथा कार्बन का उत्सर्जन होता रहा |

रेलवे साइडिंग के विद्युतिकृत होने से ईधन खपत लागत में कमी तथा मालगाड़ियों के संचालन में भी सुगमता आयेगी | विद्युत इंजन की माल ढुलाई क्षमता भी डीजल इंजन से अधिक रहती है तथा इसके उपयोग से कार्बन फुटप्रिंट्स में कमी आएगी तथा रेलवे फ्रेट कॉरिडोर हरा भरा बना रहेने के साथ-साथ ध्वनी तथा वायु प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी |

पैसेंजर व मेल ट्रेनों को बढ़ाया गया ठहराव

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर यात्रियों / श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या के दृष्टिगत मथुरा स्टेशन पर रुकने वाली सभी पैसेंजर तथा मेल एक्सप्रेस ट्रेनों (राजधानी, शताब्दी तथा दूरंतो प्रीमियम गाड़ियों को छोड़कर) के ठहराव समय को 02 मिनट से बढाकर 05 मिनट कर दिया गया है | यह ठहराव समय 03 से 4 जुलाई तक प्रभावी रहेगा |



\
B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story