×

पत्रकार की ​हत्या से मचा हड़कंप, नहीं थम रहा हत्याओं का दौर

स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई और इसे किन लोगों ने अंजाम दिया है। फिलहाल वहां पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

Shivakant Shukla
Published on: 28 July 2023 10:29 AM IST
पत्रकार की ​हत्या से मचा हड़कंप, नहीं थम रहा हत्याओं का दौर
X

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में हत्याओं का दौर थमने का नहीं ले रहा है। कुशीनगर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। यहां पर एक पत्रकार की दिन दहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी मच गई है। गांव से कुछ दूर खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का नाम राधेश्याम शर्मा है। वह दैनिक अखबार 'आज' में काम करता था। घटना हाटा कोतवाली के दुबौली गांव की है।

ये भी पढ़ें— सेना ने पाक पर बरसाये बम: तबाह किए 3 पोस्ट, सैनिक भी मारे

file pic

सुबह जब गांव वालों ने खेत में पड़े लाश को देखा तो उनके होश ही उड़ गए। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई और इसे किन लोगों ने अंजाम दिया है। फिलहाल वहां पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

ये भी पढ़ें— यूपी राजस्व महासंघ का अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story