TRENDING TAGS :
Ballia News: रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित पत्रकार अजय सिंह का गृह जनपद आगमन पर स्वागत
Ballia News: अजय सिंह पैतृक जिला बलिया में प्रथम आगमन पर बलिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष करुणा सिंधु सिंह के नेतृत्व मे जिले के पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अजय ने कहा कि दिल्ली में मिला अवार्ड मेरा नही बल्कि छोटे शहरों मे पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों का है।
Ballia News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार व जिले के सिनियर नगर पंचायत के निवासी अजय सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र मे पिछले दिनों दिल्ली में मिले रामनाथ गोयनका पुरस्कार से पूर्वांचल में खुशी की लहर है। अजय सिंह पैतृक जिला बलिया में प्रथम आगमन पर बलिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष करुणा सिंधु सिंह के नेतृत्व मे जिले के पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अजय ने कहा कि दिल्ली में मिला अवार्ड मेरा नही बल्कि छोटे शहरों मे पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों का है। उन्होंने कहा कि सम्मान ,सम्मान ही होता है, एक माला ही सही। ऐसे में दिल्ली जाकर अगर कोई पत्रकार सम्मानित हो और उसके बाद अपने गृह जिला में पहुंचते ही स्नेह मिले तो इससे बड़ा गर्व कुछ नही हो सकता।
शुक्रवार को जैसे ही पत्रकार अजय सिंह अपने गृह जनपद बलिया आने की सूचना जिले के पत्रकार को मिली तो उनके स्वागत के लिए खड़े हो गए। एक निजी होटल मे उनके स्वागत का कार्यक्रम तय किया और अजय सिंह के बलिया पहुँचते ही पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। आपको बता दें कि प्रयागराज से पत्रकारिता कि शुरुआत करते हुए अजय सिंह वर्तमान समय मे वाराणसी में एन डी टी वी के प्रतिनिधि के रूप मे पत्रकारिता कर रहे हैं। अजय सिंह को 'खेल प्रशिक्षकों की हालत इतनी ख़राब क्यों ' कि की रिपोर्टिंग के लिए पिछले दिनों दिल्ली मे रामनाथ गोयनका पुरस्कार भारत के मुख्य न्यायधीश डी. वाई. चन्द्रचूड़ के हाथों दिया गया। जिसके बाद गृह जनपद आने पर जिले के पत्रकारों द्वारा उनका स्वागत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बलिया इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के महामंत्री नरेन्द्र मिश्र, विनय कुमार, अजय भारती, अमित कुमार, संजय तिवारी, पुष्पेन्द्र तिवारी ( सिंधु ), श्याम जी,करुणेश पांडेय, मुकेश मिश्र, रत्नेश सिंह, अखिलेश यादव, अभिषेक मिश्र, विवेक कुमार, दीपक तिवारी, नवल जी,आसिफ जैदी, उपेंद्र गुप्ता,विवेक गुप्ता,आनंद दुबे सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।