×

भाजपा में शामिल हुए सिंधिया! यहां देखें सबूत

बता दें कि यह पोस्‍टर भाजपा के भिंड जिला कोऑर्डिनेटर द्वारा लगाया गया है। फिलहाल इस पर न तो कांग्रेस की ओर से और न ही सिंधिया की ओर से किसी तरह का बयान आया है।

Shivakant Shukla
Published on: 2 Aug 2023 12:31 PM IST (Updated on: 2 Aug 2023 12:56 PM IST)
भाजपा में शामिल हुए सिंधिया! यहां देखें सबूत
X

भिंड: कांग्रेस के बड़े नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कांग्रेस के बड़े नेता हैं लेकिन अगर इनका नाम भाजपा के नेता साथ जोड़ा दिखे तो शायद एक बार आप जरूर कुछ सोचेंगे। लेकिन ऐसा हुआ है जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद भाजपा की ओर से कांग्रेस नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की एक पोस्‍टर लगाई गई है जिसमें उन्‍हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ दिखाया गया है। खैर! राजनीति है कुछ भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें—युवा कंधों पर कांग्रेस में जान फूंकने की चुनौती

बता दें कि यह पोस्‍टर भाजपा के भिंड जिला कोऑर्डिनेटर द्वारा लगाया गया है। फिलहाल इस पर न तो कांग्रेस की ओर से और न ही सिंधिया की ओर से किसी तरह का बयान आया है।

कमलनाथ सरकार पर साधा था निशाना

बताते चलें कि हाल में कई ऐसे मौके देखे गए जब ज्‍योतिरादित्‍य कांग्रेस के खिलाफ खड़े दिखे। भिंड में ही एक जनसभा में उन्होंने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हमने दो लाख रुपये के कृष‍ि ऋण माफ करने की बात कही थी लेकिन केवल 50 हजार रुपये ही माफ किए गए।

ये भी पढ़ें— भाजपा के रास्ते पर कांग्रेस, जातीय संतुलन साधने की कोशिश

उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस को आत्‍मचिंतन की जरूरत है। इसे ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का सियासी दांव भी माना जा सकता है क्‍योंकि पिछले कुछ दिनों से वे कई नेताओं से संपर्क बढ़ाने में जुटे हैं। कहीं जाकर लंच-डिनर में शामिल हो रहे हैं तो कहीं मुलाकात कर रहे हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने के बाद सिंधिया की ओर से सरकार के प्रति समर्थन जाहिर किया गया था। लेकिन अब देखना ये होगा कि आखिर सचमुच ये पोस्टर भाजपा द्वारा लगवाया गया है या फिर सिंधिया कांग्रेस से बगावत करेंगे।

ये भी पढ़ें—130 करोड़ में बिकेगी क्वॉलिटी, खरीदेगी छोटी सी दुकान से शुरु होने वाली ये कंपनी



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story