×

Meerut News: ‘कैलाश प्रकाश ने एक संत की तरह जीवन जिया’, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी की मनाई गई

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी कैलाश प्रकाश की 114वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर इतिहासकार एवं इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विघ्नेश कुमार ने कहा कि कैलाश प्रकाश का मेरठ और इस क्षेत्र के लिए दिया गया योगदान अद्वितीय व अविस्मरणीय है।

Sushil Kumar
Published on: 17 July 2023 6:54 PM IST
Meerut News: ‘कैलाश प्रकाश ने एक संत की तरह जीवन जिया’, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी की मनाई गई
X

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी कैलाश प्रकाश की 114वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर इतिहासकार एवं इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विघ्नेश कुमार ने कहा कि कैलाश प्रकाश का मेरठ और इस क्षेत्र के लिए दिया गया योगदान अद्वितीय व अविस्मरणीय है।

स्वतंत्रता प्राप्ति के संघर्ष में कैलाश प्रकाश को जेल भी जाना पड़ा था

इतिहासकार प्रोफेसर विघ्नेश कुमार ने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नाम से जिस विश्वविद्यालय के आंगन में आज हम इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं, इस क्षेत्र के लिए इस विश्वविद्यालय की वास्तविक रुप से देन कैलाश प्रकाश जी की ही है। शिक्षा के क्षेत्र में या चिकित्सा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना का संपूर्ण श्रेय कैलाश प्रकाश जी को ही जाता है। प्रोफेसर विघ्नेश कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी कैलाश प्रकाश का जन्म मेरठ के परीक्षितगढ़ के सामान्य परिवार में हुआ और गांधी जी के विचारों से प्रभावित होकर गांधी आंदोलन के दौरान स्वतंत्रता प्राप्ति के संघर्ष में उन्हें जेल जाना भी पड़ा। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद वह प्रदेश सरकार में शिक्षा व वित्त मंत्री भी रहे।

जीवन साधु-संत की तरह ही गुजारा

कैलाश प्रकाश गायत्री देवी जन संस्थान मेरठ के सचिव सुभाष चंद्र ने कैलाश प्रकाश के जीवन को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी कैलाश प्रकाश ने अपना जीवन साधु-संत की तरह ही जीया। इस अवसर पर अखिल भारतीय युवा वैश्य सम्मेलन के जिला अध्यक्ष निशांत गुप्ता, अंकित मांगलिक, डा. कुलदीप कुमार त्यागी, डॉ. योगेश कुमार प्रोफेसर आराधना, प्रोफेसर एवी कोर सत्येंद्र गर्ग ने भी कृतज्ञता पूर्वक अपने विचार व्यक्त किए। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कैलाश प्रकाश की जन्म जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन इतिहास विभाग,चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं कैलाश प्रकाश गायत्री देवी जन संस्थान मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। विचार गोष्ठी के समापन पर कैलाश प्रकाश जी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रसाद वितरण भी हुआ।



Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story