×

कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों का पाकिस्तान प्लान! बॉर्डर से महज 285 किमी दूर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों आरोपी लगातार अपनी पहचान बदल रहे हैं। मगर दोनों की मंशा साफ कि वह सीमा पार कर पाकिस्तान जाना चाहते हैं।

Manali Rastogi
Published on: 21 Oct 2019 11:10 AM IST
कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों का पाकिस्तान प्लान! बॉर्डर से महज 285 किमी दूर
X
कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों का पाकिस्तान प्लान! बॉर्डर से महज 285 किमी दूर

लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ सामने आया। दरअसल कमलेश तिवारी की हत्या के बाद दोनों मुख्य आरोपी शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद उर्फ़ फरीद पाकिस्तान भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने इसकी आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी बड़ा हादसा: वोटरों से भरी बस का एक्सीडेंट, 3 की मौत

ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों की आखिरी लोकेशन अंबाला के पास मिली है, जो कि बाघा बॉर्डर से महज 285 किमी दूर है। दोनों की लोकेशन रविवार देर शाम को दिल्ली-अमृतसर रूट पर मिली थी, जिसके बाद चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रात साढ़े 10 बजे यूपी पुलिस और गुजरात पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान भी चलाया। हालांकि, दोनों आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव: बड़े नेताओं ने डाला वोट, देखिए तस्वीरें

लगातार अपनी पहचान बदल रहे आरोपी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों आरोपी लगातार अपनी पहचान बदल रहे हैं। मगर दोनों की मंशा साफ कि वह सीमा पार कर पाकिस्तान जाना चाहते हैं। हत्या की वारदात को शुक्रवार को अंजाम देने के बाद ये दोनों आरोपी हरदोई, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद के रास्ते चड़ीगढ़ की ओर गए थे। इस दौरान दोनों का फोन सात से आठ घंटे तक ऑन था। इसके बाद फोन बंद हो गया।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story