×

भीषण हादसे से कोहराम: कोहरे ने निगला पूरा परिवार, एक्सप्रेसवे वे पर बिछी लाशें

कन्नौज जिले में शनिवार की सुबह घने कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पूरे परिवार में मातम मचा हुआ है।

Vidushi Mishra
Published on: 13 Feb 2021 9:20 AM IST
भीषण हादसे से कोहराम: कोहरे ने निगला पूरा परिवार, एक्सप्रेसवे वे पर बिछी लाशें
X
कन्नौज जिले में शनिवार की सुबह घने कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पूरे परिवार में मातम मचा हुआ है।

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शनिवार की सुबह घने कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पूरे परिवार में मातम मचा हुआ है। भीषण हादसे की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा कि ये सभी मृतक लखनऊ से मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे।

ये भी पढ़ें... विशाखापट्टनम में भीषण हादसा: खाई में गिरी बस, कई लोगों की मौत, PM ने जताया दुख

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर

कन्नौज में ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के पास हुआ है। हादसे के बारे में मिली सूचना के अनुसार, कार सवार सभी लोग लखनऊ से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे।

ऐसे में सुबह घने कोहरे और लो विजिबिलिटी की वजह से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक में कार पीछ जा टकराई। जिससे इस दर्दनाक हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

road accident फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...रोहतक में मेहर सिंह अखाड़ा में फायरिंग, 5 लोगों की मौत 4 घायल

मरने वाले लोग एक ही परिवार के

हालाकिं हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे के बारे में बताया कि मरने वाले लोग एक ही परिवार के हैं।

दर्दनाक हादसे में मरने वालों में लखनऊ के बुधडिया थाना काकोरी निवासी ज्ञानेंद्र यादव (32), कलिया खेडा निवासी सोनू यादव (31), प्रमोद यादव (35), सतेन्द्र यादव (18), सूरज (15), मोहित (36) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...कूड़े से बनेगी बिजलीः गोरखपुर नगर निगम की बड़ी योजना, 12 करोड़ होंगे खर्च



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story