TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विधायक अर्चना पांडे ने बैठक में सुनी जनसमस्याएं, पढ़ें कन्नौज की बड़ी खबरें

नगर पंचायत तालग्राम के मोहल्ला नौसारा में आनंद मिश्र के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक अर्चना पांडेय ने जनसमस्याओं को सुना और बैठक में मौजूद लोगों से समस्याओं के निराकरण की बात कही।

Ashiki
Published on: 1 Feb 2021 8:59 PM IST
विधायक अर्चना पांडे ने बैठक में सुनी जनसमस्याएं, पढ़ें कन्नौज की बड़ी खबरें
X
विधायक अर्चना पांडे ने बैठक में सुनी जनसमस्याएं,

कन्नौज: नगर पंचायत तालग्राम के मोहल्ला नौसारा में आनंद मिश्र के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक अर्चना पांडेय ने जनसमस्याओं को सुना और बैठक में मौजूद लोगों से समस्याओं के निराकरण की बात कही।

इस दौरान बैठक में मौजूद जीतू प्रजापति व प्रमोद मिश्रा ने स्टेट बैंक तालग्राम में कम कर्मचारी होने का मुद्दा उठाया। जिस पर अर्चना पांडेय ने डीजीएम इटावा से फोन पर बैक में कम कर्मचारी होने के विषय में जानकारी ली। विधायक अर्चना पांडेय के अथक प्रयास से स्टेट बैंक तालग्राम में एक कर्मचारी ने चार्ज ले लिया है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक मेंअनुराग दुबे, रामसेवक कठेरिया, रामऔतार शाक्य, कुसुम चौहान, नन्ही देवी, प्रताप वर्मा, गिरीश शर्मा, रमेशबालमीक, राजेश शर्मा, धर्मेंद्र सविता, समेत दर्जनों कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: नोएडा: बजट पर मिली जुली रही प्रतिक्रिया, कई निराश तो कुछ खुश

जंगली जानवर के हमले से बच्ची हुई घायल

विकासखंड हसेरन क्षेत्र के ग्राम वैसापुर में जंगली जानवर के हमले से नाबालिक बच्ची घायल हो गई। घायल अवस्था में देख लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

क्षेत्र के वैसापुर गांव की रहने वाली शुभी पुत्री संदीप उर्फ बनवारी दुबे उम्र 5 वर्ष आज शाम को किसी कार्य हेतु घर से बाहर गई हुई थी गांव के बाहर ही जंगली जानवर ने उस पर हमला बोल दिया। काफी देर हो जाने के बाद घर वालों ने उसकी सुध ली और ढूंढना प्रारंभ किया खेतों में आवाज आते सुन गांव के काफी लोग दौड़े तो देखा वहां पर शुभी घायल अवस्था में लेटी थी।

घर के लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ले गए वही गांव के कुछ लोगों ने बताया जंगली जानवर के हमले से नाबालिग बच्ची घायल हो गई घर के लोगों ने उसे सौरिख दिखाया जहां पर उसकी हालत में सुधार है वही पीड़ित बच्ची से बात की गले में अधिक चोट होने से वह बोलने में असमर्थ दिखी बच्ची को दिखाने माता पिता उसे आज तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर उसका उपचार जारी है। गांव के लोगों ने आरोप लगाया जंगली जानवर के चपेट में आने से वह घायल हो गई गांव व आसपास क्षेत्र में जंगली जानवर की घटना से दहशत का माहौल बन गया।

आत्मदाह की घटना के बाद जिले के अधिकारियों में मचा हड़कंप

कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गुदारा निवासी उमाशंकर पुत्र राम नरायन द्वारा विधान भवन के सामने आत्मदाह की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने ग्राम गुदारा पहुँच कर परिवारीजनों से बात की।

हसेरन क्षेत्र के छोटे से गांव के रहने वाले उमाशंकर ने लखनऊ विधानसभा भवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में उन्हें बचाया गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज जारी है इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उमाशंकर पुत्र राम नारायण निवासी गुदारा लखनऊ पहुंचकर विधानसभा भवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया तत्कालीन सूचना मिलते ही इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज जारी है जनपद कन्नौज में सूचना मिलते ही आला अधिकारियों में खलबली मच गई।

ये भी पढ़ें: गोंडा: NIA के हत्थे चढ़ा नकली नोटों का तस्कर, बांग्लादेश से मंगाता था करेंसी

युवक की पत्नी ने कही ये बात

जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गुदारा पहुंचकर मौके पर परिवार के लोगों से वार्ता की उमाशंकर की पत्नी ने बताया हमारा हमारे पड़ोस में रह रहे शिव कुमार पुत्र ब्रजराज से जमीनी विवाद का आपसी मतभेद चल रहा है गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के पास जमीन पड़ी है उसी जमीन पर मकान बनाने को लेकर जब हम लोग अपना मकान बनाने जाते हैं तो यह लोग धमकी देते हैं। वहीं उन्होंने बताया 18 जून 2020 को हमारे खेतों में घास फूस से बने बंगले में किन्हीं अज्ञात लोगों ने आग लगा दी जिससे हमारा काफी नुकसान हुआ था फिर भी हमने किसी से नहीं कहा।

वहीं जनपद के जिलाधिकारी राकेश मिश्र पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा इंदरगढ़ थाना प्रभारी विमलेश कुमार सहित दर्जनों आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर परिवार के लोगों से वार्ता की। तहसीलदार और लेखपाल को बुलवाकर नाप जोक का काम किया गया। विधानसभा भवन के बाहर आत्मदाह का मामला सामने आते ही जनपद के आला अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा ग्राम में पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से वार्ता कर उन्हें न्याय दिलाने की बात कही।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story