×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News: बाबा गौरीशंकर के दर्शन को आएंगे 50 हजार कांवड़िए, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन से रखी जाएगी नजर

Kannauj News: करीब 50 हजार कावंड़ियों के आने की बात कही जा रही है, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है।

Pankaj Srivastava
Published on: 18 Aug 2023 10:29 AM IST
Kannauj News: बाबा गौरीशंकर के दर्शन को आएंगे 50 हजार कांवड़िए, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन से रखी जाएगी नजर
X
Kannauj News (फोटो: सोशल मीडिया )

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में आज शुक्रवार को जलाभिषेक करने के लिए पड़ोसी जिले हरदोई से चलकर कावंड़ियों का जत्था मेहंदीघाट से गंगाजल लेकर पहुंचेगा। एक साथ करीब 50 हजार कावंड़ियों के आने की बात कही जा रही है, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है तो वहीं कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए स्कूल भी बंद कर दिए गए है।

आपको बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस साल भी कांवड़ियां काँवड़ लेकर हरदोई जिले के बिलग्राम से आज कन्नौज पहुंच रहे है, जिसमें 50 हजार कांवडियों के शामिल होने का अनुमान है। सभी कांवड़ियों के रुकने और खानपान का इंतजाम बाबा गौरीशंकर कांवड़ियां सेवा संस्थान की ओर से किया गया है। हर साल की तरह इस बार भी इत्रनगरी के बोर्डिंग ग्राउंड में पंडाल लगाकर कांवड़ियों के खानपान और नाश्ते का इंतजाम किया गया है। बिलग्राम से चलकर यह यात्रा आज दोपहर तक कन्नौज पहुंचेगी। इस काँवड़ यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने व्यवस्थाओं का जायज लिया। कांवडियों की संभावित भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया, तो वहीं स्कूलों में भी अवकाश कर दिया गया है।

बाबा गौरीशंकर मंदिर तक भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग सक्रिय हो गया। एसपी अमित कुमार आनंद ने मेहंदीघाट से लेकर बाबा गौरीशंकर मंदिर तक भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आज के दिन भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति पर रोक लगा दी। ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। काँवड़ यात्रा के रूट पर जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से कांवड यात्रा वाले रूट पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।



\
Pankaj Srivastava

Pankaj Srivastava

Next Story