TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News: कन्नौज में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

Kannauj News: कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 29 May 2023 11:01 PM IST (Updated on: 30 May 2023 12:52 AM IST)
Kannauj News: कन्नौज में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
X
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा।

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार सपा नेता समेत परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां हालत में सुधार न होने पर तीनो को कानपुर रेफर कर दिया गया।

औरेया जनपद के ऐरवा कटरा के शेखूपुर गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य व सपा नेता राहुल सविता (32) अपने पिता कृष्ण मुरारी (55), माता आशा देवी(52), पत्नी लक्ष्मी (30), भाई रामजीवन (24), बहन सोनम (20) व पुत्र अयांश (08) के साथ कार में सवार होकर लखनऊ अपनी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सोमवार की दोपहर दो बजे के करीब लखनऊ से वापस घर आते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फगुआ कट के निकट 195 किलोमीटर पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में कार सवारों को यूपीडा कर्मियों ने एम्बुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने सपा नेता राहुल, पिता कृष्णमुरारी, माता आशा देवी व पुत्र अयांश को मृत घोषित कर दिया। घायल सोनम, लक्ष्मी व रामजीवन को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर एसडीएम पवन कुमार मीणा, तहसीलदार नवनीत राय, सीओ शिवप्रताप सिंह व कोतवाली संतोष कुशवाहा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

तेज रफ्तार होने से हुआ हादसा

रफ्तार तेज होने के कारण कई राउंड लेकर कार पलट गई। हादसे के वक्त कार में 7 लोग सवार थे। सभी घायलों को यूपीडा टीम द्वारा तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जिसमें औरैया जिले के एरवा कटरा थाना क्षेत्र के शेखुपुर गांव निवासी कृष्ण मुरारी, उनकी पत्नी आशा देवी, बेटा राहुल और 1 बच्चे की मौत हो गई। आनऩ–फानन प्रशासन मौके पर पहुंच गया। जिसमें एसडीएम पवन कुमार मीणा, तहसीलदार नवनीत राय, सीओ शिवप्रताप सिंह व कोतवाली संतोष कुशवाहा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।



\
Pankaj Srivastava

Pankaj Srivastava

Next Story