TRENDING TAGS :
Kannauj News: सड़क सुरक्षा बनी मजाक! अलग-अलग हादसों में एक की मौत, पांच जख्मी, रोज हो रहीं दुर्घटनाएं
Kannauj News: जिले में रविवार को अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में एक की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Kannauj News: जिले में रविवार को अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में एक की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन हादसों के बाद जनपद की ट्रैफिक व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, चूंकि शायद ही कोई दिन ऐसा जाता हो, जब कन्नौज में कोई न कोई सड़क हादसा न हो रहा हो।
तेज रफ्तार टैंपो पलटा, दबकर सब्जी विक्रेता की मौत
तेराजाकेट गुरसहायगंज में टैंपो पलटने पर दबने से हादसे में एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। जिसके बाद टैंपो चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तेराजाकेट चौराहे पर अहिबरन नाम का शख्स सरायदौलत से सब्जी खरीदने के बाद गुरसहायगंज बाजार से बिक्री के लिए आम खरीदने गया था। आम खरीदकर टैंपो से आ रहा था। जयसिंहपुरवां के सामने ब्रिज के सर्विस रोड पर टैंपो तेज रफ्तार में रेलिंग से टकराकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अहिबरन टैंपो के पलटने पर उसके नीचे दब गया। दुर्घटना सुनकर लोग दौड़कर पहुंचे और टैंपो में फंसे सब्जी विक्रेता को निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सक ने अहिबरन को मृत घोषित कर दिया।
ई-रिक्शा पलटा, आमने-सामने बाइक सवार भिड़े
दूसरा हादसा छिबरामऊ के पश्चिमी बाईपास पर हुआ, जहां पर ई-रिक्शा पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए दिलू नगला सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनों का उपचार जारी है। वहीं तीसरा सड़क हादसा छिबरामऊ के तालग्राम रोड भाउलपुर गांव के पास हुआ। जहां पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस के द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दो लोगों का प्राइवेट और एक घायल का सौ शैया अस्पताल में इलाज जारी है।
जनपद में आए दिन तेज रफ्तार की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा लापरवाही बिना हेलमेट वाहनों की देखने को मिल रही है। जिससे सड़क हादसों में लोग गंभीर रूप से चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि लगातार तेज रफ्तार के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बिना हेलमेट के चलने पर बाइक सवारों के चालान काटे जा रहे हैं। जल्दी वाहन चेकिंग अभियान को और तेज किया जाएगा।